Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले यहां पर चुनावी कसरत शुरू हो गई है. इसके लिए अब दो दिन तक चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए निर्वाचन विभाग (Election Commission of India) बैठक करने जा रहा है. इसमें कई जिलों के डीएम और एसपी अपनी तैयारी की अपडेट पेश करेंगे. विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर राज्य तथा जिला स्तर पर लगातार बैठकें आयोजित हो रही हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का एक दल 15 और 16 जून को जयपुर के होटल ललित में समीक्षा बैठक लेगा.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा शिरकत करेंगे. बैठक में राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे.
ये देंगे रिपोर्ट कार्ड
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 15 तथा 16 जून को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर तथा भरतपुर संभाग के सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में हो रही विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्रस्तुतीकरण देंगे. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा निर्वाचन प्रकिया संबंधी किए गए नवाचार और मतदान के लिए की जारी व्यवस्थाओं के संबंध में आयोग के दल को अवगत कराया जाएगा. चूँकि, राजस्थान में इस वर्ष चुनाव होने वाला है. ऐसे में ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यहां से कई निर्णय लिए जा सकते हैं.
निर्वाचन आयोगी की बैठक में होगी कानून व्यवस्था की समीक्षा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस समीक्षा बैठक के साथ ही 16 जून को भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव उषा द्वारा 16 जून को सायं 4 बजे सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में भी बैठक आयोजित की जाएगी.