Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, इस बार 9 की जगह इतने घंटे होगी वोटिंग
Rajasthan Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में इस बार नौ घंटे की जगह 11 घंटे तक वोटिंग होगी. इससे पहले सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में 11 घंटे तक मतदान हुआ था.
![Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, इस बार 9 की जगह इतने घंटे होगी वोटिंग Rajasthan Election 2023 Election Commission Said this time voting will be 11 hours in Rajasthan Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, इस बार 9 की जगह इतने घंटे होगी वोटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/8dbb6a294c48075466b305af5d5f18d61698740971618489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए पहली बार नौ घंटे के बजाय 11 घंटे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में कहा गया कि, राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में जो मतदान समान्यत: सुहब 8 बजे से शाम 5 बजे तक होते थे. अब वो सुहब 7 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे. बता दें कि, राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ, लेकिन 5 दिसंबर, 2022 को चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में 11 घंटे तक मतदान हुआ था.
राजस्थान में अगले माह 25 नवंबर को दो सौ सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान को सुचारू और निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटा है. चुनाव के लिए सोमवार (30 अक्टूबर) को अधिसूचना भी जारी हो गई है. इसी दिन से प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सभी कैंडिडेट्स 6 नवंबर तक संबंधित जिला निर्वाचन आयोग के कार्यलय में अपना नॉमिनेशन फार्म जमा कर सकते हैं. अगले माह नौ नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. प्रदेश की सभी दो सौ सीटों पर 25 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
अधिसूचना जारी होते ही एफएसटी और एसएसटी टीमें एक्टिव
इससे पहले सोमवार (30 अक्टूबर) को अधिसूचना जारी होने के बाद फ्लाइंग स्कवॉड टीम (FST) और स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) टीम एक्टिव हो गई है. पूरे प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए एफएसटी और एसएसटी की टीमों ने जगह-जगह नाकेबंदी कर आने-जाने वाली गाड़ियों की गहनता से जांच कर रही है. किसी भी जब्त गाड़ी के शिकायत के मामले के निपटारे के लिए आयोग द्वारा शिकायत समिति का गठन किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)