Rajasthan Election 2023: ईडी की कार्रवाई पर सियासत तेज, सीएम गहलोत पर भड़के केंद्रीय मंत्री शेखावत, कहा- 'बेटे को बुलाया तो तिलमिलाहट...'
Rajasthan Election 2023: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को लेकर भी बयान दिया है.
Rajasthan Election 2023: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम गहलोत पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "70 लाख युवाओं का भविष्य जिस पेपर लीक की घटनाओं के कारण अंधकारमय हुआ, उन 70 लाख युवाओं में किसान, गरीब, दलित, आदिवासी वर्ग के बेटे और बेटियां शामिल थे.
इसको लेकर उन्होंने(अशोक गहलोत) बार-बार सख्त कार्रवाई और कानून बनाने का स्वांग भी किया, उन्होंने अनेक बयान भी दिए थे लेकिन जब कार्रवाई का समय आता है और इस पेपर लीक के तार उनके लोगों से जुड़े हुए प्रतीत होने लगते हैं तो उनको राजनीतिक प्रतिशोध याद आता है. ये दोहरा चाल और चरित्र अब बेनकाब हो चुका है और राजस्थान की जनता जान चुकी है कि किन लोगों की मिलिभगत की वजह से RPSC के पेपर लीक हुए. "
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक से 70 लाख युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो गया.बड़ी मछलियों पर हो रही कार्रवाई पर अब सरकार को धरती हिलती हुई महसूस हो रही है. जब युवाओं को न्याय दिलाने के लिए जांच एजेंसी ed ने कारवाई शुरू की, युवाओं के मन में उम्मीद जागी है. अगर गोविंद सिंह शामिल पाए जाते हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए की नहीं??
शेखावत ने आरोप लगाया कि जब बेटे को पूछताछ के बुलाया जाता है तो मुख्यमंत्री तिलमिला जाते हैं. उनकी तिलमिलाहट और बौखलाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Watch: बुरहानपुर पर चढ़ा गजब चुनावी रंग, गधे पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी