Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (5 अक्टूबर) को राजस्थान के जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य को लगभग 5,000 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी तथा राजस्थान सरकार के मंत्री भाई भजनलाल मौजूद थे. गौर करने वाली बात ये है कि, पीएम मोदी के जोधपुर सभा में राज्य सरकार से कोई भी नहीं मौजूद था, यहां तक की सीएम अशोक गहलोत भी नहीं.


पीएम का यह दृष्टिकोण सही नहीं- गहलोत


 सीएम अशोक गहलोत ने पीएम के इस दृष्टिकोण पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि, मैं पीएम मोदी के दृष्टिकोण को उचित नहीं मानता. वह मुख्यमंत्रियों की भागीदारी के बिना देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं. वह केवल औपचारिकता निभाते हैं. आज उन्होंने 6 हजार करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास किया, काम पूरा होता नहीं वह शिलान्यास करते रहे हैं. उन्होंने 6 हजार करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण किया, मैॆंने 12 हजार करोड़ का किया. लेकिन राज्य सरकार को सम्मिलित किए बिना इस तरह का काम करना उचित नहीं है.


छत्तीसगढ़ में भी गायब रही राज्य सरकार


बता दें, इससे पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी पीएम मोदी की सभा का आयोजन किया गया था, जहां छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से कोई पदाधिकारी शामिल नहीं हुए थे. खुद सीएम भूपेश बघेल इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने थे. इसके अलावा बस्तर में कांग्रेस तथा अन्य पार्टियों द्वारा बस्तर बंद का ऐलान किया गया था. रैली में राज्य सरकार की अनुपस्थिति दिखाते हुए पीएम मोदी ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम में कहा था कि वो लोग आज यहां इसलिए नहीं आए क्योंकि वह अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं. उन्हें अपनी कुर्सी चले जाने का डर सता रहा है.


साल के आखिर में होने हैं चुनाव


उल्लेखनीय है कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में हमने राजस्थान के विकास के लिए जो निरंतर प्रयास किए हैं, उनके परिणाम आज हम सब अनुभव कर रहे हैं, देख रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार आज राजस्थान में हर दिशा में रेल, रोड समेत हर क्षेत्र में तेज गति से काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान सरकार का संविदा कर्मियों के लिए बड़ा फैसला, 10,528 कर्मी होंगे नियमित