Rajasthan Election: अब 2 रुपये किलो के हिसाब से गोबर खरीदेगी राजस्थान सरकार, आवारा पशुओं को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
Rajasthan Elections 2023: छत्तीसगढ़ की तर्ज पर अब राजस्थान सरकार भी गोबर खरीदेगी. पाली में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर बड़ा एलान किया है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज आवारा पशुओं को लेकर बड़ा एलान किया है. दरअसल, आज सीएम गहलोत चुनावी सभा को संबोधित करने पाली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब सरकार दो रुपये किलो के हिसाब से गाय और भैंस का गोबर खरीदेगी, जिसे खाद के रूप में इस्तेमाल में लिया जाएगा.
गोबर खरीदेगी सरकार
पाली में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "गाय आवारा पशुओं के रूप में सड़कों पर घूमती रहती हैं. कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, जिससे गायों और लोगों की जान चली जाती है. सरकार ने गायों के लिए बाड़े बना दिए हैं, जिनमें गायें रहती हैं... सरकार ने फैसला किया है कि वह गाय और भैंस का गोबर 2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी। इससे जो खाद बनेगी वह खेतों में और बायोगैस में काम आएगी."
'बाड़े में गायों की हो सकेगी सेवा'
सीएम ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह अब राजस्थान सरकार भी गोबर खरीदकर उसका उपयोग करेगी. इसके अलावा आवारा पशुओं के लिए बाड़े बनाए जाएंगे, जहां लोग गाय की सेवा भी कर सकेंगे. बाड़े में गायों के चारे और पानी की व्यवस्था रहेगी. वहीं पशुओं के गोबर को खरीदकर उसका इस्तेमाल किया जाएगा.
धुंआधार प्रचार कर रहे सीएम गहलोत
बता दें कि इन दिनों सीएम अशोक गहलोत चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं. इसी कड़ी में आज सीएम गहलोत ने आज पाली में चुनावी प्रचार किया. वहीं अब विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए बहुत कम समय रह गया है. 25 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें