(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Elections 2023: गोविंद सिंह डोटासरा का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- 'हमारे विकास और पीएम के विनाश...'
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि यह देश बाबा साहेब के संविधान के सिद्धांत पर चलेगा.
Rajasthan Elections: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने भीलवाड़ा जिला क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों से फीड बैक लिया. गोविंद सिंह ने कहा कि 2023 का चुनाव विकास (Development) और विनाश के नाम पर लड़ा जाएगा. कांग्रेस की सरकार में राजस्थान (Rajasthan) में विकास हुआ है वहीं नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) ने इन 9 साल में विनाश किया है और देश को गर्त में ले जाने और अर्थव्यवस्था का भट्ठा बिठाने का काम किया है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'चीन हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है जिसका हम कुछ नहीं कर पाए. आतंकवाद बढ़ रहा है. ये देश की जनता भी जानती है. ये तो उनके मुद्दे हैं. हमारे मुद्दे शिक्षा, चिकित्सा, कोरोनो मैनेजमेंट, सड़क, बिजली और पानी है. किसान के घर और खेत के बिजली का बिल माफ हो गया. आम आदमी को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है.'
देश को धर्म के नाम पर बांटने की चल रही राजनीति- डोटासरा
राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान 'देश में मुस्लिमों की हालत वर्तमान में खराब है.' पर प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने कहा कि देश में धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति चल रही है. देश को बाबा साहेब के संविधान के सिद्धांतों पर चलना चाहिए या मोदी जी और योगी जी के अनुरूप चलना चाहिए. जो वातावरण इन्होंने देश में बना रखा है. भाई को भाई से लड़ा कर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. ये आपके हमारे और देश के लोकतंत्र लिए भी खतरनाक है, इसलिए ऐसे मुद्दे चुनिए जिससे देश का विकास हो सके और भला हो सके. वहीं, सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सुलह कराने के दावे के बावजूद दोनों तरफ से बयानबाजी पर पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने मीडिया से कहा, 'आलाकमान ने दोनों के बीच सुलह करा दी है.' वह इस मुद्दे पर कुछ और कहने से बचते दिखे.