Rajasthan Politics: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी (BJP) यह तय नहीं कर पाई है कि वह राजस्थान (Rajasthan) में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. बेनीवाल ने वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर मुख्यमंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि वह अजमेर (Ajmer) रैली के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बगल में बैठी थीं. ऐसे में प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे बात कर सकते हैं.


उन्होंने कहा कि युवा अग्निपथ योजनाओं के खिलाफ हैं. इसका असर हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक चुनाव के नतीजों में दिखाई दिया है. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी इस महीने राज्य में चार रैलियां और चार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी पिछले चार वर्षों में विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाने में विफल रही है. यह उनकी पार्टी आरएलपी ही थी जिसने पेपर लीक और अन्य मामलों को प्रभावी ढंग से उठाया है.


बेनीवाल बोले- 'PM को बार-बार यहां आना पड़ता है क्योंकि..'
बेनीवाल ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री को बार-बार राजस्थान आना पड़ता है क्योंकि बीजेपी यह तय नहीं कर पाई है कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगी.’’ गौरतलब है कि बेनीवाल ने दिसंबर 2020 में किसानों के आंदोलन को लेकर राजग गठबंधन से नाता तोड़ दिया था. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बेनीवाल ने कहा कि सभी जानते हैं कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी की पिछली सरकार के दौरान भ्रष्टाचार चरम पर था और वह (राजे) कल रैली में प्रधानमंत्री के बगल में बैठी थीं. 


'जन सभाएं की जाएंगी आयोजित'
उन्होंने कहा, ‘‘आप (प्रधानमंत्री) भ्रष्टाचार पर भाषण देते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उनकी सरकार (वसुंधरा राजे के शासन) में भ्रष्टाचार था. आप भ्रष्टाचारियों को साथ लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ बात कर रहे हैं.’’ बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा राजस्थान में बजरी की दरों को कम करवाने,स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने, स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने, किसानों की कर्ज माफी, पानी की उपलब्धता सहित दर्जनों मुद्दों को लेकर बड़े प्रदर्शन और जन सभाएं आयोजित की जाएंगी.


उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तीसरा मोर्चा बनाने के लिए आगामी चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी. बता दें आरएलपी के वर्तमान में 200 विधानसभा के सदन में तीन विधायक हैं.


RBSE 10th Result 2023: ​राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट