Rajasthan Election: अमित शाह के 'चुनावी रथ' से बिजली का तार छूने की घटना की होगी जांच, गहलोत सरकार ने दिए आदेश
Rajasthan Elections 2023: मंगलवार को परबतसर के डांकोली मोहल्ले में अमित शाह पार्टी के जिस रथ पर सवार थे वह बिजली की एलटी लाइन से टच हो गया. इससे तार स्पॉर्क होकर टूट गया.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने उस घटना की जांच के आदेश दिए, जिसके तहत मंगलवार को परबतसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'चुनावी रथ' (विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन) का ऊपरी हिस्सा बिजली के तार के संपर्क में आ गया था. हालांकि, इससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित रहे.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह विभाग ने अजमेर के संभागीय आयुक्त को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल रात कहा था कि घटना की जांच कराई जाएगी. पुलिस ने कहा कि यह घटना तब घटी जब शाह का काफिला बिदियाद गांव से परबतसर की ओर जा रहा था. उनका काफिला एक गली से गुजर रहा था तभी रथ का ऊपरी हिस्सा तार से छू गया और चिंगारी उत्पन्न हो गई.
रोकी गई बिजली की आपूर्ति
रथ के गुजरने के बाद तार टूटकर सड़क पर गिर गया. रथ के पीछे के बाकी वाहन तुरंत रुक गए और बिजली की आपूर्ति रोक दी गई. शाह दूसरे वाहन में सवार होकर परबतसर पहुंचे. शाह ने मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में कुचामन, मकराना और नागौर के परबतसर में तीन रैली को संबोधित किया.
डांकोली मोहल्ले की घटना
बता दें कि मंगलवार को चुनावी प्रचार के दौरान अमित शाह का रथ बिजली की लाइन से छु गया, लेकिन गनीमत रही की इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. परबतसर के डांकोली मोहल्ले में अमित शाह पार्टी के जिस रथ पर सवार थे वह बिजली की एलटी लाइन से टच हो गया. इससे तार स्पॉर्क होकर टूट गया. यह देखकर काफिले में शामिल पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और वहां हड़कंप मच गया. इसके बाद अमित शाह को रथ से उतार कर दूसरे वाहन से सभास्थल तक ले जाया गया.
एलटी लाइन के तार में हुआ स्पार्क
दरअसल, अमित शाह मंगलवार की दोपहर नागौर पहुंचे थे. यहां अमित शाह की चार जनसभाएं और एक चौपाल सभा थी. अपने दौरे के दौरान अमित शाह बीजेपी के रथ में सवार थे. वह बिदियाद में चौपाल सभा कर परबतसर आ रहे थे. इस दौरान परबतसर के डांकोली मोहल्ले में बीजेपी का रथ बिजली के तारों को छू गया. रथ से छूने के बाद एलटी लाइन का तार स्पार्क कर टूट गया, लेकिन तब तक रथ आगे निकल गया था.
ये भी पढ़ें