(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: जयपुर में BJP-कांग्रेस के इन प्रत्याशियों की अजीबो-गरीब कहानी, करोड़ों की संपत्ति और गन के शौकीन
Rajasthan Election 2023: जयपुर जिले में कुल 19 विधानसभा सीटें गैं. विद्याधरनगर, हवामहल, झोटवाड़ा, सिविल लाइंस और आदर्श नगर सीट पर रोचक मुकाबला होने वाला है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जयपुर जिले के प्रत्याशियों की बड़ी रोचक कहानी है. किसी के पास करोड़ों की संपत्ति तो किसी के पास एक अदद गाड़ी भी नहीं है. कई प्रत्याशियों ने अपने एफिडेविट में इन बातों का खुलासा किया है. विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, सिविल लाइंस से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास, बीजेपी के राजवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा से नामांकन किया है.
आरआर तिवारी हवा महल, रफी खान आदर्श नगर से और बालमुकुंद आचार्य ने हवा महल से नामांकन कर दिया है. इन प्रत्याशियों द्वारा दिए गए एफिडेविट में अजीबोगरीब कहानियां सामने आई हैं. करोड़ों की सम्पति तो सबके पास हैं लेकिन वाहन के शौक़ीन नहीं है.
कांग्रेस प्रत्याशियों के हाल
सीताराम अग्रवाल कांग्रेस के विद्याधर नगर से प्रत्याशी हैं और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष भी हैं. उनके पास कुल 29.21 करोड रुपए की चल और 15.89 करोड रुपए की अचल संपत्ति है. इतना ही नहीं उनके पास 1 लाख 63,75 रुपए नकदी भी है. सीताराम अग्रवाल ने पढ़ाई मात्र 10 तक की हैं. वहीँ सिविल लाइंस से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने शपथ पत्र में आय का स्रोत वेतन है. इसके साथ ही बैंक खातों में 2.45 करोड रुपए जमा है. एसबीआई बैंक में विधानसभा में 62 लाख और इंडियन बैंक शास्त्री नगर में 25 लाख की एफडी है.
वहीं पत्नी के नाम पर पांच बैंक खातों में 58.17 लाख रुपए जमा है. प्रताप के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है. हवा महल से कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी ने कुछ संपत्ति 2.26 करोड़ रुपए बताई है. इसमें 16. 37 लाख रुपए की चल और 2.10 करोड़ की अचल संपत्ति है. 50 हजार नगद है लेकिन उनके नाम पर कोई वहां नहीं है. रफीक खान कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और इन्होंने अपनी संपत्ति 50 करोड़ से अधिक है. इसमें 19.6 करोड रुपए चल और 31 करोड़ की अचल संपत्ति है.
बीजेपी के प्रत्याशी के हाल
बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोटवाड़ा से नामांकन कर दिया है. उन्होंने बताया है कि उनकी कुछ संपत्ति 5.3 करोड़ रुपए है. पत्नी के पास भी 2.27 करोड़ रुपए की संपत्ति है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पास देसी-विदेशी 14 गन हैं. हवा महल विधान सभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य के पास मात्र 15,000 नगदी है लेकिन इनके नाम पर तीन गाड़ियां हैं. इन्होंने बताया उनके पास कुल संपत्ति 41.58 लाख की है. इनके पास 15,000 नगद और पत्नी के पास 10,000 की नगदी है. 41.58 लाख की चल और 6.50 लाख की अचल संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: टिकट न मिलने से नाराज कैलाश मेघवाल BJP के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव