Rajasthan Assembly Election 2023: इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में जयपुर की कई विधानसभा सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रत्याशी घोषित करने में देरी कर रहे हैं. हवा महल, किशनपोल, आदर्श नगर, झोटवाड़ा और सिविल लाइन ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पर पिछली बार कांग्रेस को जीत मिली थी और इन्हीं सीटों में भारतीय जनता पार्टी अभी प्रत्याशी घोषित करने में सोच रही है. बीजेपी अभी भी सिविल लाइन, किशनपोल और आदर्शनगर पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. वहीं कांग्रेस हवामहल और झोटवाड़ा पर अभी घोषित नहीं कर पाई है.
क्यों हो रही है देरी ?
एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ने किशनपोल, आदर्श नगर और सिविल लाइन में प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन दूसरी वहीं हवा महल और आदर्श नगर में कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत भी हो रही है. कांग्रेस की मजबूत नेता ज्योति खंडेलवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं. उन्हें किशनपोल से चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, मगर अब वो बीजेपी में चली गई है.
भारतीय जनता पार्टी ने आदर्श नगर सिविल लाइन हवा महल और किशनपोल को प्रमुखता से लिया है. हवा महल को छोड़कर सिविल लाइन, किशनपोल, आदर्श नगर में अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. झोटवाड़ा में बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन वहां पर बगावत भी हो रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस बार जयपुर शहर की उन सभी सीटों पर चुनाव जीतने के नजरिये से कोई ठोस तैयारी कर रही है. इसीलिए दोनों दलों की तरफ से देरी हो रही है.
एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस
किशनपोल, हवा महल, झोटवाड़ा, आदर्श नगर, सिविल लाइन पर पिछले कई चुनाव से एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस को जीत मिलती है. वही इस बार भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने चेहरों को हटाकर नए चेहरों के साथ मैदान में जाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस ने इस रणनीति से अलग अपने पुराने चेहरों पर भरोसा दिखाया है. इसीलिए किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन में अपने पुराने चेहरों को मौका दिया है. हालांकि, झोटवाड़ा में अभी मामला फंसा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: सतीश पूनियां का बड़ा बयान, गहलोत सरकार को बताया 'रावणराज', बोले- BJP लाएगी रामराज