Rajasthan Election 2023: शाहपुरा सीट पर मनीष यादव के लिए प्रियंका गांधी और सचिन पायलट ने झोंकी ताकत, बदलेगा समीकरण?
Rajasthan Election 2023: जयपुर जिले की शाहपुरा विधानसभा सीट पर जातिगत समीकरण में कांग्रेस सेंध लगाने की तैयारी में है. यहां के उम्मीदवार मनीष यादव के लिए केंद्रीय टीम मैदान में उतर गई है.
Rajasthan Election 2023: जयपुर जिले की शाहपुरा विधानसभा सीट पिछली बार बेहद चर्चा में रही है. इस बार वहां कांग्रेस ने मनीष यादव को मैदान में उतार दिया है. पिछली बार मनीष को कम मतों से हार मिली थी. इस बार कांग्रेस पार्टी इस सीट पर पूरा जोर लगा रही है. मनीष के लिए प्रियंका गांधी और सचिन पायलट ने पूरी ताकत झोंक दी है. इससे यहां पर समीकरण बदलने लगा है. पिछली बार भी यह सीट चर्चा में रही है. कोरोना से लेकर लगातार मनीष ने यहां पर डटकर काम किया है. इसका लाभ उन्हें मि सलकता है. सरकार और पार्टी में मनीष की अच्छी पकड़ रही. इसलिए यहां पर दोबारा उन्हें टिकट मिला है. यहां पर इस बार समीकरण बदलने लगे हैं.
पुरानी है कहानी
राजस्थान विश्विद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव पिछले चुनाव में कम वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे. दरअसल, मनीष ने अपने क्षेत्र में बड़े स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए और आसानी से ब्लड उपलब्ध करवाने की मुहीम से ये चर्चा में रहे. युवाओं का मानना है कि पिछला चुनाव हारने के कारण सहानुभूति का भाव भी इनके प्रति है. यादव बहुल सीट होने के कारण जातीय समीकरण भी उनके लिए ताकत बन रही है. पार्टी ने अलोक बेनीवाल को टिकट नहीं देकर मनीष के लिए एक बड़ा संकेत दे दिया है. यहां पर इस बार प्रियंका की पूरी नजर बनी हुई है.
पार्टी और जमीन पर कार्यकर्ता ने लगाई ताकत
मनीष के लिए कांग्रेस की प्रियंका गांधी और सचिन पायलट ने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां पर प्रियंका ने कल एक घंटे से लम्बे भाषण में सारे समीकरण को साधा है. अब यह देखना रोचक होगा की मनीष अपने लम्बे संघर्ष और युवा जोश को किस तरह से भुनाते हैं. पार्टी का कहना है कि इस बार कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. पिछले 14 साल से मनीष के संघर्ष को पार्टी बार भुनाना चाहती है. मनीष सोशल मीडिया के माध्यम से यहां पर मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें