Rajasthan Election 2023: जनरल बोगी में कर रहा था सफर, शक हुआ तो RPF ने खुलवाया बैग, निकली 11 किलो चांदी और 95 लाख कैश
Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले जोधपुर में एक व्यक्ति के पास से 95 लाख रुपए और 11 किलो चांदी मिली. वहीं पूछताछ में सही जवाब नहीं देने पर सारा सामान जब्त कर लिया गया.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 9 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव की घोषणा की. इसी के साथ प्रदेश में चुनाव आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई. चुनावों को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के इरादे से चुनाव आयोग लगातार काम कर रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए धनबल, अवैध हथियार, शराब और मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में प्रशासन हर संदिग्ध पर नजर रखे हुए है. इसी निगरानी के चलते मंगलवार को रेलवे पुलिस फोर्स के हाथ 1 करोड़ से ज्यादा की रकम लगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे आरपीएफ की टीम मंगलवार को सवारी गाड़ी संख्या 04826, जो कि जोधपुर से जैसलमेर के बीच चलती है की चेकिंग की इस दौरान उन्हें जनरल कोच में एक व्यक्ति के हाव भाव असामान्य लगने पर शक हुआ. इस शक के आधार पर आरपीएफ ने उस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर तलाशी ली तो उसके पास 95 लाख रुपए और 11 किलो चांदी बरामद हुई. पूछताछ में सही जवाब नहीं देने पर उसका सारा सामान जब्त कर लिया गया.
रेलवे स्टेशन पर मिला चांदी से भरा बैग
पकड़े गए शख्स से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बीमा राम बताया, जो कि जोधपुर के रिनिया का रहने वाला था. साथ ही उसके कब्जे में रखे दो बैगों के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला. इस पर संदेह मजबूत हुआ और जब बैग खोला गया तो उसमें नोटों से भरे कुल 95 लाख रुपए मिले. आरोपी शख्स के पास इन पैसों और रकम को लेकर कोई दस्तावेद भी नहीं थे. ऐसे में बरामद राशि को जब्त कर के आयकर विभाग जोधपुर को दे दिया गया ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके.