Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 'आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा' कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर दी है. इस कार्यक्रम के तहत यात्रा निकाली जाएगी जो प्रदेशभर में चलेगी. उन्होंने कहा कि 15 दिन की ये यात्रा प्रदेश के 200 विधानसभा सीटों पर जाएगी. ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से लोगों से जुड़ना है. कोई छूटना नहीं चाहिए, इसलिए पार्टी मेहनत कर रही हैं. नड्डा ने कहा कि एक समय ऐसा था जब वादा करके लोग भूल जाते थे.
जेपी नड्डा ने आगे कहा बीजेपी ने जो काम किया है उसी आधार पर राजस्थान में काम करेगी. नड्डा ने कहा कि मंदिर हम वहीं बनाएंगे और विरोधी पूछते थे कि तिथि कब बताएंगे. अब हम कहते हैं कि मंदिर में आप जरूर आएंगे. तीन तलाक के मुद्दे को भी यहां नड्डा ने प्रमुखता दी. इसलिए ये राजस्थान का मेनिफेस्टो बेहद खास होगा. उनका मकसद है सत्ता में आओ और लूट करो. हमारा उद्देश्य सबको मजबूत करना है. केंद्र सरकार की योजनाओं को नड्डा ने यहां गिनाया है. आकांक्षा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
वसुंधार राजे का कांग्रेस पर निशाना
वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मनमानी तरिके से काम कर रही है. कोई काम कांग्रेस सरकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि रेवड़ी बांटना वाले शब्द को मैं नहीं कहूंगी. मगर जो संकल्प पत्र बनेगा उसे लेकर बेहतर काम होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हमने वो काम नहीं किये जो बस वादे थे. राजे ने आगे कहा, हमने वो काम किये जो करना था. राजे ने अपनी सरकार में किये गए काम को गिनाया.
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि एक ऐसा राजस्थान चाहिए जहां जाति देखकर मुआवजा न मिले. एक सुंदर राजस्थान चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां पर सरकार ने काम करने में भेदभाव किया. बीजेपी सरकार में जो भी मुखिया होगा उसके पास जाकर हम काम करेंगे.
क्या रहेगी रूपरेखा?
बीजेपी संकल्प पत्र के प्रमुख अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा' के तहत डेढ़ करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा आज जयपुर जिले से शुरुआत हो रही है. कल सभी जिलों से अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान में कुल 8000 सुझाव पेटी होगी. सभी जिलों में एक-एक एलईडी रथ होगा जो वहां लोगों से संपर्क करेगा. सोशल मीडिया, ईमेल और पेटियों में पड़े सुझाव के माध्यम से संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा.
राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर बोला हमला
वहीं राजेन्द्र राठौड़ ने अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. राठौड़ ने कहा हमारा संकल्प है कि फिर से राजस्थान में हनुमान जयंती पर धारा 144 न लगे. हमारा संकल्प होगा कि बिजली की कटौती नहीं होगी. सुझाव आपके होंगे और संकल्प हमारा होगा और साशन जनता का होगा.
ये भी पढ़ें