Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा संकल्प पत्र लॉन्च करेंगे. दोपहर में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर संकल्प पत्र की लांचिंग में बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहेंगे. सूत्रों का कहना है संकल्प पत्र में महिला सुरक्षा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर फोकस रहेगा. 


वहीं इस संकल्प पत्र में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के संकल्प पत्रों की झलक दिख सकती है. युवाओं के रोजगार, शिक्षा और आरपीएससी के जैसे मुद्दे भी शामिल हो सकते हैं. अपराध को बड़ा मुद्दा बनाया जा सकता है. बीजेपी इस मुद्दे को मजबूती से उठाने की तैयारी में है. 


इन मुद्दों को प्रमुखता मिलेगी
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने पिछले दिनों संकल्प पत्र में कई प्रमुख मुद्दों को उठाया था. सूत्रों की मानें तो राजस्थान में पांच सालों तक मुफ्त राशन, किसानों से 27 हजार रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा जा सकता है. किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना,  किसानों को सालाना 12 हजार देने की तैयारी है. हर परिवार में कम से कम एक रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देने का वादा किया जा सकता है. 


12वीं तक मुफ्त शिक्षा का हो सकता है वादा
गरीब परिवार की छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दिए जाने पर जोर रहेगा. उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल सकता है. गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा, सरकारी स्कूलों में मिड-डे -मील के साथ पौष्टिक नाश्ता और कई वंदे भारत ट्रेनें भी चलाये जाने के वादे किए जा सकते हैं. आदिवासी समुदाय सशक्तिकरण के लिए बड़े वादे हो सकते हैं. 


संकल्प पत्र के लिए पूरी तैयारी 
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी करने के लिए बड़ी तैयारी की है. उसके लिए जिले और क्षेत्रवार रथ और बाइक लगाई गईं थी. अब संकल्प पत्र जारी करने के दौरान उन सभी की भागीदारी को दिखाये जाने का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर BJP का एक्शन, कैलाश मेघवाल को पार्टी से किया निष्कासित