Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने वाले हैं. राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों की लगातार रैलियां आयोजित हो रही है और सभाएं भी. भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर कई मुद्दों पर घेरे हुए हैं. जिस क्षेत्र में जा रहे हैं वहां के मुद्दों की प्राथमिकता से लेकर अपने भाषणों में सामने वाली पार्टी को घेरे हैं. वहीं मेवाड़ की बात करें तो यहां आने वाले नेताओं का प्रमुख मुद्दा दो साल पहले कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड है. लगातार इसी को लेकर भाषणों में घेरे हुए हैं और खासकर भाजपा की तरफ से इस हत्याकांड पर कांग्रेस को घेरे हुए हैं. ऐसे में कन्हैयालाल के पुत्र यश ने मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा की हमें राजनीति नहीं आतंकियों की फांसी चाहिए. 


 चप्पल छोड़े हुए और बाल भी नहीं कटवाएं


कन्हैयालय हत्याकांड मामले की बात की तो दी साल पहले 28 जून को हुआ था. इसके बाद एनआईए ने मामले की जांच की थी और चालान पेश हुआ. हत्याकांड के बाद गहलोत सरकार ने कन्हैयालाल के दोनों पुत्रों को सरकार नौकरी दी. वहीं बड़े बेटे यश ने हत्याकांड के बाद से ही चप्पल छोड़े हुए हैं और बाल भी नहीं कटवाए हैं. यश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना के बाद कुछ दिनों तक नेताओं का जमावड़ा रहा लेकिन अब इतना समय हो गया लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है. 


नेताओं के बयानों पर यश ने यह कहा


कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने कहा कि पापा के केस में राजनीति हो रही है. पार्टियों से इसे प्रोपोजेंडा बनाया जा रहा है. हमारी तरफ से तो यह है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए और केस की तरफ ध्यान देना चाहिए. यही राजनेता तो भाषणों में बोल रहे हैं, इनकी तरफ से एनआईए सहित अन्य जगह प्रेशर बनाया जाना चाहिए और सजा होनी चाहिए. जब यह हुआ था तब कई राजनेता आए थे और भरोसा दिलाया था कि 6 से 8 माह ने सजा दिलाएंगे लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. आतंकियों की फांसी का इंतजार ही कर रहे हैं. राजनीति में ना पड़े और जल्द से जल्द अपराधियों को फांसी पर लटकाएं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'चुनाव में सावधान रहने की जरूरत, बीजेपी करवा सकती है', प्रमोद तिवारी का बड़ा दावा