Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के वोटों की मतगणना रविवार (3 दिसंबर) को सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगी और करीब 10 बजे तक रुझान आना शुरू हो जाएंगे. इस दौरान परिणाम जानने के लिए अधिकांश लोग टीवी से चिपके होंगे, जबकि बहुत से ऐसे लोग होंगे जो मोबाइल के जरिये अपडेट लेते रहेंग. हालांकि कुछ समर्थक मतगणना स्थल पर भी रहते हैं, जिनके लिए कुछ संस्थाएं आगे आई हैं और अनूठी पहल कर रही हैं. इसके तहत जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के लिए पानी पतासे की व्यवस्था की गई है और हारने वालों के लिए लॉलीपॉप की व्यवस्था रहेगी.


कर्म योगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी रावण सरकार ने बताया कि "जीत की अग्रिम शुभकामनाओं के रूप में सुबह 9:30 बजे से मतगणना स्थल के आसपास परिणाम के इंतजार में खड़े रहने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों की सेवा के लिए उमेद क्लब रोड के पास 5 हजार पानी पतासे, पानी पुरी का विशेष काउंटर लगाया जाएगा." उन्होंने बताया कि "पानी पुरी काउंटर पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मसालेदार आलू छोले के साथ पांच पानी पूरी फ्री खिलाई जाएगी. विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट जिसके कारण कोटा को विश्व स्तर पर पर्यटन स्थल की पहचान मिलने जा रही है. उसके लिए विशेष धन्यवाद स्वरूप यह व्यवस्था निश्चित की गई है."


हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थक के लिए लॉलीपोप
एक और जहां कर्म योगी की ओर से पानी पुरी की व्यवस्था की गई है, दूसरी ओर एक दूसरे संस्थान के अध्यक्ष गुड्डू भाई वारसी द्वारा हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के लिए 1000 लॉलीपॉप की व्यवस्था की गई है. जिसे मतगणना स्थल के आसपास ही उनके द्वारा वितरित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से एक बैनर बनवाया है. जिस पर लिखा गया है कि "आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की फिर से एक उम्मीद के साथ लॉलीपॉप फ्री खाइए और घर जाकर आराम फरमाइए."


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Election 2023: भरतपुर में मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, 100 मीटर के दायरे में लागू रहेगी धारा 144


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply