Rajasthan Elections 2023: कोटा की इस सीट पर BJP की महारानी को कड़ी टक्कर देंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता, जानिए चुनावी माहौल
Rajasthan Election 2023: इस बार कोटा की लाडपुरा सीट पर रोचक मुकाबला देखा जा रहा है. यहां बीजेपी से महारानी कल्पना देवी चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस से सामान्य कार्यकर्ता नईमुद्दीन गुड्डू मैदान हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के कोटा जिले की सभी 6 विधानसभाओं में कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. कहीं भी जीत इतनी आसान नजर नहीं आ रही है. यहां कई सीट पर मुकाबला रोचक भी है. कोटा उत्तर विधानसभा में जहां दो दिग्गजों का भविष्य दांव पर लग रहा है, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता मदन दिलावर को भी इस बार चुनौती मिल रही है. वहीं सबसे रोचक मुकाबला इस बार कोटा की लाडपुरा विधानसभा सीट पर देखा जा रहा है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी से महारानी कल्पना देवी चुनाव लड़ रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय से काम करते चले आ रहे नईमुद्दीन गुड्डू इस बार मैदान है.
कल्पना देवी राज परिवार से आती है और भारतीय जनता पार्टी की यह परंपरागत सीट रही है. परिसीमन के बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी यहां पर तीन बार चुनाव जीत चुकी है. वहीं इस बार विधायक कल्पना देवी से लोगों की नाराजगी सामने आई है और इसके साथ ही गणित बिगड़ने में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत अपनी भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, भवानी सिंह राजावत सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कल्पना देवी को सीधा नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे यह मुकाबला रोचक हो गया है. पहले यह सीट आसानी से बीजेपी की झोली में चली जाती थी, लेकिन इस बार मुकाबला टक्कर का हो गया है.
कांग्रेस विकास कार्य के दम पर मांग रही वोट
नईमुद्दीन गुड्डू पिछले 15 साल से यहां सक्रिय हैं और लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनके परिवार को इस सीट पर तीन बार हार मिल चुकी है, लेकिन इस बार मुकाबला भवानी सिंह राजावत के खड़े होने से रोचक हो गया है. सीधे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर है. यहां चर्चा कि, इस बार एक महारानी और एक कार्यकर्ता के रूप में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. 5 साल तक महारानी लोगों से नहीं मिली, लोगों के सुख-दुख में शामिल नहीं हुई. इस वजह से भी कार्यकर्ताओं में मायूसी है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकार के कारण यहां विकास हुआ है. वहीं कांग्रेस सरकार की योजनाओं का यहां के लोगों को लाभ मिल रहा है. इस विधानसभा पर कांग्रेस को अभी तक जीत नहीं मिली है और बीजेपी अपनी सीट को बचाए रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है. कार्यकर्ता और राज परिवार के बीच इस बार मुकाबला बेहद रोचक हो गया है.