Rajasthan Election 2023 Live: प्रत्याशियों के खर्चों की रेट लिस्ट, चाय 5 रुपये तो कॉफी 13, रस गुल्ले का है ये दाम
Rajasthan Election 2023 Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों के एलान के साथ ही सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. राजस्थान में चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के आपको यहां एक क्लिक में मिल जाएगी
LIVE
Background
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का बिल्कुल बज चुका है. सभी पार्टियां जोरों से तैयारी कर ही रही हैं. वहीं निर्वाचन आयोग भी अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों और नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव में खर्चों की रेट लिस्ट तय की है. इसमें चाय कॉफी 5 और 13 रुपये तो रसगुल्ले 210 रुपए प्रति किलो के हिसाब से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा भी फल से लेकर खाने तक का पूरा व्यय मेन्यू डिसाइड किया गया है. जानिए कौन से खाद्य पदार्थ का कितना ब्याज जोड़ा जाएगा.
शांतिपूर्ण मुक्त मतदान के लिए पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च
आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान का संदेश देने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा करौली जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस प्रशासन ने चुनावी तैयारियों का आगाज किया.
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेताओं के करीबियों पर ED का छापा
RPSC पेपर लीक मामले में राजस्थान के तीन शहरों में ED ने एक्शन लिया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस सीनियर नेताओं के करीबियों के घर और दफ्तर सहित 9 ठिकानों पर ED की कार्रवाई हो रही है.
Rajasthan Election 2023: चुनाव के बीच राजस्थान में महंगा हुआ हेलीकॉप्टर का किराया, प्रति घंटे की हो रही बुकिंग
चुनाव प्रचार में हेलीकप्टर की डिमांड और गैप को देखते हुए कंपनियां किराए में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं. जैसे-जैसे 25 नवंबर के चुनावों के लिए प्रचार का मौसम गर्म होता जा रहा है. वैसे चार्टर दरें दोगुनी और तिगुनी हो गई हैं. विमानन कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि सिंगल इंजन वाले हेलिकॉप्टर, जो छह महीने पहले तक एक लाख रुपये प्रति घंटा की दर पर मिलते थे. अब उनकी कीमत दो लाख रुपये या उससे ज्यादा है. वहीं डबल इंजन हेलिकॉप्टरों की दरें लगभग दोगुनी होकर 3-4 लाख रुपये हो गई हैं.
Rajasthan Elections 2023: सीपी जोशी बोले- 'राजस्थान में खिलेगा कमल'
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर 41 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की सूची के बाद कई सीटों पर बगावत की बात भी सामने आने लगी थी. मगर अब धीरे-धीरे हर जगह बगावत के सुर ढीले पड़ गए हैं. इस बीच प्रदेश बीजेपी चीफ सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी में संसदीय बोर्ड है और सभी फैसले सबकी राय से लिए जाते हैं.