Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधान चुनाव के लिए अब भाजपा ने एमबीसी के समाज के प्रमुख नेता विजय बैंसला (mbc leader vijay bainsla) को मैदान में उतार दिया है. उन्होंने जयपुर में एक कार्यक्रम में हुंकार भरी है. जहां पर एमबीसी समाज के लोग मौजूद थे. बैंसला ने कहा कि हमारे समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व और बेहतर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्नल साहब ने एक बात बताई थी कि हम 'बलभूल' हो रहे हैं. हमें अपनी ताकत को भूलना नहीं है.


अपनी पूरी ताकत को समाज के लिए लगा देनी है. बैंसला ने जयपुर में तोतुका भवन में आयोजित गुर्जर समाज के आभार और अभिनंदन कार्यक्रम में ये बातें कही हैं. उस दौरान वहां भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, अल्का गुर्जर, सुखबीर सिंह जौनपुरिया मौजूद थे. दरअसल, पूर्वी राजस्थान से लेकर भीलवाड़ा तक गुर्जर समाज को साधने के लिए बीजेपी ने अब विजय बैंसला को सामने कर दिया है. अब बैंसला ने दावा किया है कि एमबीसी समाज के सहयोग से भाजपा की 156 सीटें आएंगी. 


विधान सभा की सीटें गिना दीं


एमबीसी समाज के नेता विजय बैंसला ने कहा कि मैंने स्व. कर्नल बैंसला के साथ 2019 में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था. मंच से बैंसला ने एमबीसी समाज की सीटें भी गिना दी. विजय ने कहा कि कर्नल बैंसला चाहते थे कि हमें राजनीति में हिस्सेदारी मिले. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि हमारे समाज की 75 विधानसभा सीटों पर प्रभाव है. हमें जनसंख्या के हिसाब से आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिये जाए. राजस्थान में भाजपा का कमल खिलेगा यह तो हम जानते हैं, मगर कितना बड़ा कमल खिले इसके लिए हमें काम करना है. उन्होंने एमबीसी समाज के लिए लोकसभा की भी दो सीटों की मांग कर डाली है. 


आसीन्द और मांडल पर 'विजय' 


दरअसल, भाजपा इस बार गुर्जर बाहुल्य सीटों पर चुनाव जीतने के लिए प्लान बना रही है. पिछले चुनाव में भाजपा का कोई भी गुर्जर नेता चुनाव नहीं जीत पाया था. इसलिए, अब विजय बैंसला को मैदान में उतार दिया गया है. भीलवाड़ा और टोंक जिले में विजय को टिकट मिल सकता है. वैसे सबसे भीलवाड़ा की आसीन्द या मांडल से विजय को टिकट की प्रबल संभावना  है. वहां पर कई बार विजय बैंसला ने दौरे भी कर डाले हैं.