Rajasthan Election 2023: उदयपुर में इन दो राज्यों के राज्यपालों की अहम बैठक 7 जुलाई को, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
Rajasthan Election: चुनाव से पहले उदयपुर में एक बड़ी बैठक होने जा रही है. चुनाव से पहले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इसमें राजस्थान के कई जिलों के कलेक्टर भी मौजूद रहेंगे.
Udaipur News: राजस्थान में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में चुनाव से पहले उदयपुर में एक बड़ी बैठक इसी माह होने जा रही है. इस बैठक में दो राज्यों के राज्यपाल लेंगे जिसमें राजस्थान के कई जिलों के कलेक्टर होंगे. यह बैठक उदयपुर के सम्भागीय आयुक्तालय में 7 जुलाई को होने जा रही है.
इसको लेकर उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने तैयारियों के लिए उदयपुर में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में संभागीय आयुक्त ने बेहतर व्यस्थाओं के दिशा-निर्देश दिए हैं. सीमा विवाद सुलझाने और सामंजस्य बिठाने के लिए यह बैठक हो रही है.
यह बैठक राजस्थान और मध्य प्रदेश के राज्यपाल की हो रही है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मध्यप्रदेश के राज्यपाल गंगू भाई पटेल 7 जुलाई को संभागीय आयुक्त कार्यालय में यह बैठक लेंगे.
बैठक सुबह 11:30 से दोपहर 2:30 बजे तक तक यह बैठक होगी. बैठक में राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने और आपस में सामंजस्य बैठाने के लिए की जा रही है. इसमें सीमा से सटे संभागीय आयुक्त, आईजी सहित जिलों के कलेक्टर, एसपी आएंगे. इस साल होने वाले विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह बैठक होना अहम माना जा रहा है.
इन जिलों के एसपी आएंगे बैठक में
बैठक में राजस्थान के धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और मध्यप्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अगरमालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर मुरैना जिले के संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी आदि मौजूद रहेंगे. ये अधिकारी अपने-अपने जिलों के सीमा विवाद और समस्याएं लेकर आएंगे.