Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां बीते कई महीनों से एक्टिव हैं. वहीं अब निर्वाचन विभाग की भी तैयारियां जोरो से चल रही है. निर्वाचन विभाग की तरफ से मेवाड़ यानी उदयपुर की 8 विधानसभा सीटों के मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है. इससे यह साफ हो गया है कि, इस बार मेवाड़ की इन प्रमुख 8 सीटों पर कितने मतदाता सरकार बनाएंगे. निर्वाचन विभाग ने आंकड़ों के साथ मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है.

 

उदयपुर जिले में है इतने 21 लाख मतदाता

 

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) अरविंद पोसवाल ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया. यह पहली पूरक मतदाता सूची मानी जाएगी. निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची के लिए आवेदन स्वीकार कर उन्हें निस्तारित किया जाएगा.

 

इसके बाद दूसरी पूरक सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सूची के तहत उदयपुर जिले में 21 लाख 76 हजार 701 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 11,07,186 पुरूष, 10,69,491 महिला और 24 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 21 अगस्त से अब तक कुल 33,293 मतदाताओं के नाम नए जोड़े गए, वहीं 16,345 नाम हटाए गए हैं.

 

किस विधानसभा में कितने वोटर्स

 

उदयपुर जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं. निर्वाचन विभाग की तरफ से आंकड़े जारी किए गए हैं और यह आंकड़े प्रत्येक विधानसभा के अनुसार है. इन 8 विधानसभा में 6 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस विधायक हैं. सबसे ज्यादा वोटर्स कांग्रेस की सीट पर हैं और सबसे कम वोटर्स मेवाड़ की सबसे प्रमुख सीट पर हैं. सबसे ज्यादा  2,96,518 मतदाता खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पंजीयत हैं. जहां कांग्रेस के डॉ दयाराम परमार विधायक है. वहीं सबसे कम 2,44,879 मतदाता उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में हैं, जहां सीट वेकेंट है.

 

यहां असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया विधायक थे. गोगुन्दा में 2,64,409 जहां प्रताप लाल गमेती विधायक, झाड़ोल में 2,72,535 और विधायक बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर ग्रामीण में 2,82,836 और फूल सिंह मीणा विधायक, मावली में 2,57,360 और धर्मनारायण जोशी विधायक, वल्लभनगर में 2,64,049 और कांग्रेस की प्रीति शक्तावत विधायक और सलूम्बर में 2,94,115 मतदाता और अमृत लाल मीणा विधायक है. 

 

2000 से ज्यादा बूथों पर होगा मतदान

 

उदयपुर जिले में कुल 1,579 लोकेशन पर 2,209 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसमें गोगुन्दा में 286, झाडोल में 290, खेरवाड़ा में 314, उदयपुर ग्रामीण में 262, उदयपुर शहर में 216, मावली में 264, वल्लभनगर में 281 व सलूम्बर में 296 बूथ रहेंगे. साथ ही खास बात यह कि  इस बार18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 85,242 मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.