Rajasthan Election 2023: 'झूठे आरोप लगाने वालों को जल्द दूंगा जवाब', आरोपों के बीच बोले मंत्री शाति धारीवाल
Rajasthan Elections 2023: शांति धारीवाल ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. सरकार की गारंटी योजनाओं की नकल प्रधानमंत्री भी कर रहे हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बीच बड़ा दिया है. शांति धारीवाल ने कोटा में विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार कई बार आई, लेकिन कोटा में कोई एक काम बता दें जो बीजेपी की सरकार में हुआ हो.
उन्होंने कहा कि हमने इस कार्यकाल में ही 5,900 करोड़ के विकास कार्य करवाए हैं. मंत्री धारीवाल ने कोटा उत्तर निगम के शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि, झूठे और अनर्गल आरोप लगाने वालों को मैं जल्द एक साथ जवाब दूंगा. यही नहीं कोर्ट में भी झूठे आरोप लगाने वालों को तलब किया जाएगा.
कोटा में नए एयरपोर्ट को लेकर मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर कहा है कि, इतने बड़े प्रोजेक्ट में 100, 200 करोड़ नहीं देखे जाते हैं. इच्छा शक्ति होनी चाहिए. केंद्र सरकार 100, 200 करोड़ की वजह से एयरपोर्ट का काम अटका कर बैठी है. रिवर फ्रंट बनाने की हमने इच्छा शक्ति दिखाई थी. शुरू में ऐसा लग रहा था 500-600 करोड़ में काम पूरा हो जाएगा, लेकिन 1200 करोड़ तक पहुंचने पर भी हमने कमी नहीं रहने दी और प्रोजेक्ट को पूरा किया. वहीं मंत्री धारीवाल ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. सरकार की गारंटी योजनाओं की नकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे हैं. जनता को गारंटी कार्ड देने की बात कह रहे हैं, जो पहले गारंटी कार्ड का मजाक उड़ा रहे थे.
कोटा को मिली 90 करोड़ से अधिक की सौगात
कोटा को 90 करोड़ से अधिक विकास कार्यों की सौगात मिली है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लगातार चल रहे विकास कार्यों के लोकार्पण की श्रृंखला में नयापुरा खेल संकुल इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया. करीब 17 करोड़ की लागत से विकसित किए गए इंदौर स्टेडियम में बैडमिंटन बास्केटबाल, वालीबाल, टेबल टेनिस, जूडो, बॉक्सिंग, रेसलिंग, आदि की विश्व स्तरीय सुविधाओं को उपलब्ध करवाया गया है. वहीं राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं भी अब इन सभी खेलों की कोटा में आयोजित हो सकेगी. इसके लिए आधुनिक खेल सुविधाओं दर्शक दीर्घा सहित खिलाड़ियों के ठहरने की बेहतर व्यवस्था की गई है.
कोटा में बना स्वर्ण महल
वहीं लोकार्पण के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने खिलाड़ियों से संवाद किया. कोटा में विकसित हुआ यह खेल संकुल खेल प्रतिभाओं को निखाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. इसके बाद राजस्थान के हेरिटेज को बखूबी बयां करने वाली किशोर सागर तालाब की पाल पर पर्यटन विकास के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्वर्ण महल का लोकार्पण किया गया. जैसलमेर में स्थित सालीम सिंह की हवेली की तर्ज पर करीब 5 करोड़ 60 लाख की लागत से बना जैसलमेर का स्वर्ण महल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. स्वर्ण महल पर आकर्षक लाइटिंग मनमोहक फव्वारे पर्यटकों के लिए लिफ्ट सुविधा सहित अन्य सुविधाओं को विकसित किया गया है.