Watch: निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने पॉलिश किए लोगों के जूते, बोले- 'मतदाता से छोटा होता है विधायक'
Rajasthan Election 2023: विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का एक वीडियो सामने आया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इसमें विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं के जूते की पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों को अब कुछ ही महीने बाकी है. लिहाजा जनता के दिल में जगह बनाने के लिए नेता एड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुट गए हैं. चुनाव जीतने के लिए नेताओं को क्या-क्या करना पड़ता है, इसकी बानगी दौसा जिले से सामने आई है. दरअसल, यहां महुआ सीट से वर्तमान विधायक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. राजस्थान के महुआ सीट से विधायक ओम प्रकाश हुड़ला यूं तो हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन गांधी जयंती की शाम उन्होंने ऐसा कुछ किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा है.
दरअसल, विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का एक वीडियो सामने आया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इसमें विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं के जूते की पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए महुआ पुलिस थाने के सामने टेंट लगाया गया, बाकायदा बैनर भी लगाया गया और उसके बाद विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का मोची अवतार देखने को मिला. बता दें कि, इससे पहले भी विधायक ओम प्रकाश हुड़ला इसी तरह अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बूट पॉलिश कर चुके हैं. साथ ही विधायक माली की दुकान पर सब्जी बेचने, किसान की फसल काटने सहित और भी काम कर चुके हैं.
#WATCH दौसा, राजस्थान: निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने मोची की दुकान पर लोगों के जूते पॉलिश किए। (02/10) pic.twitter.com/00MuJW8180
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
विधायक ने बताया बूट पॉलिश करने का उद्देश्य
वहीं विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का कहना है कि, बूट पॉलिश करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को यह अहसास कराया जाए कि, विधायक छोटा होता है और मतदाता और कार्यकर्ता बड़े होते हैं. दरअसल, हुड़ला पूर्व बीजेपी नेता भी रहे हैं. 2018 के चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने जब उनका टिकट काटा तो हुडला ने इस्तीफा दे दिया.
इसके बाद निर्दलीय मैदान में उतरे और जीत हासिल की. हुडला ने 2013 के विधानसभा चुनाव में किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी को करीब 16 हजार वोटों से मात देते हुए जीत हासिल की थी.