Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 29 लाख से अधिक है, जिनमें 22 लाख 71 हजार से अधिक नये मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार के यह जानकारी दी. गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें से 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरूष एवं 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला मतदाता सम्मिलित हैं. उन्होंने बताया कि 18-19 साल के 22 लाख 71 हजार 647 नये मतदाता इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में थर्ड जेंडर के 624 मतदाता पंजीकृत हैं.
गुप्ता ने बताया कि चार अक्टूबर को फोटो मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 27 अक्टूबर तक प्राप्त फॉर्म 6 एवं फॉम 8 के आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए एकीकृत मतादाता सूची का प्रकाशन किया गया है, जिनमें मतदाता सूची में शत प्रतिशत मतदाताओं के फोटो मुद्रित हैं.
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 2 लाख 88 हजार 37 नाम मतदाता सूची में जोड़े गए. उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची में मतदाता और जनसंख्या अनुपात 652 है. इसी प्रकार, प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 921 महिला मतदाता एकीकृत सूची में पंजीकृत हैं.
गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे. इनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थे. उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के कुल 11 लाख 72 हजार 260 मतदाता एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 16,849 मतदाता पंजीकृत हैं.
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कुल 5 लाख 60 हजार 425 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे.
अधिकारी ने बताया कि राज्य में सर्विस वोटर की कुल संख्या एक लाख 42 हजार 221 है. अधिकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कुल 52,139 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जायेंगे, इनमें 383 सहायक मतदान केन्द्र हैं. राज्य में 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: MP News: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद पटेल की कार का एक्सीडेंट, हादसे में 5 लोग घायल