राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ महीनों के बाद होने वाले है सभी चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने भी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. उसी कड़ी में एडीजी पुलिस आनन्द श्रीवास्तव ने भरतपुर पहुंचकर भरतपुर रेंज के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की है. भरतपुर जिले की सीमा हरियाणा ,उत्तर प्रदेश से लगती है इसलिए धौलपुर की सीमा भी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से लगती है चुनाव को देखते हुए और भरतपुर जिले में बढ़ते अपराध को लेकर आज समीक्षा की गई है जिससे अपराध पर लगाम लगाई जा सके.

समीक्षा बैठक में अन्य राज्यों की सीमा पर नाकाबंदी करने और सीमा से आने - जाने वालों पर नजर रखने के लिए 24 घंटे नाकाबंदी शुरू की जाएगी, जिससे अन्य राज्यों के अपराधियों पर अंकुश लग सके. एडीजी श्रीवास्तव ने बताया है कि अन्य राज्यों की सीमा पर हम तो नाकाबंदी करेंगे बेरिकेटिंग भी की जाएगी साथ ही उस राज्य के पुलिस विभाग द्वारा भी राज्य की सीमा पर  बेरिकेटिंग कर नाकाबंदी की जाएगी जिससे बदमाशों की हिम्मत ही न हो सके बॉर्डर क्रॉस करने की.

 

 इस मौके पर एडीजी पुलिस आनंद श्रीवास्तव ने बताया है की आज जो बैठक की गई है उसमे तीन मुद्दों को लेकर की गई है भरतपुर रेंज के जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की समुक्षा की गई है  और आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनकी तैयारियों की समीक्षा की गई है चुनाव आयोग के जो निर्देश है उनकी पलना कैसे की जा रही है आगे कैसे और क्या करना है उसकी रणनीति तय की गई है तथा जो भी भरतपुर रेंज में फ़ोर्स और रिसॉर्स उपलब्ध है उसमे क्या जरूरतें है की आवश्यकता है. भरतपुर रेंज में दो नए जिले बने है उनमे क्या आवश्यकता है. इन साडी चीजों पर चर्चा की गई है. 

 

विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज समीक्षा की गई है अवैध शराब को लेकर ,अवैध आर्म्स को लेकर और ड्रग्स को लेकर और पिछले समय में जिन्होंने भी माहौल को बिगड़ने के लिए चाहे वो आपराधिक प्रवर्ति के हो या साधारण उनके खिलाफ व्यापक कार्यवाई करने के निर्देश आज दिए है इसके बहुत जल्दी रिजल्ट देखने को मिलेंगे. 

 

भरतपुर जिले की सीमा अन्य राज्यों से लगती है और वर्षो पहले से भी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अपराधी आकर भरतपुर में अपराध करते है और भरतपुर पुलिस भी उन अपराधियों को पकड़कर कार्रवाई भी करती है. एक भी मामला ऐसा नहीं होगा जिसमे पुलिस ने कार्यवाई नहीं की हो . दो दिन पहले पुलिस सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर घायल वाले उत्तर प्रदेश के अपराधियों को पुलिस ने 48 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है . 

 

कानून व्यवस्था भरतपुर रेंज बेहतर 

एडीजी आनंद श्रीवास्तव ने बताया है की भरतपुर रेंज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. भरतपुर रेंज में ऐसी कोई जगह नहीं जहां कह सके की स्थिति नियंत्रण से बाहर है . जिले में  कानून व्यवस्था और अपराध भी नियंत्रण में है विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए बॉर्डर पर सीलिंग की जाएगी हमारी तरफ से भी की जाएगी और जिस राज्य की सीमा है उनकी तरफ से भी सीलिंग कई कार्यवाई की जाएगी.

बॉर्डर पर पूरी तरह से मजबूत व्यवस्था होगी की किसी भी तरह से असामाजिक तत्व से निपटने के लिए चुनाव में फुलप्रूफ व्यवस्था होगी की किसी भी तरह व्यापारिक या असमाजिक तत्व कानून व्यवस्थ ाको बिगड़ सके या पुलिस एक्शन की जो प्रक्रिया है उसे बाधित कर सके.
  

 

पुलिसे को जल्दी मिलेंगी 500 गाड़ियां

एडीजी आनंद श्रीवास्तव ने बताया है की सरकार ने राजस्थान में नै व्यवस्था शुरू की है जिसमे 100 गाड़ियां उपलब्ध करा दी है पुलिस विभाग को अभी कुछ महीनो में 500 गाड़ियां और आ रही है और सरकार लक्ष्य के अनुसार 2500 गाड़ियों को और उपलब्ध कराया जायेगा जिससे सभी जगह गाड़ी खड़ी हो और सभी गाड़ियों को अभय कमाण्ड कंट्रोल से जोड़कर जहां भी घटना होगी तुरंत पहुंचकर कार्रवाई करेंगे.