Rajasthan Election: चुनाव से पहले 'फोटो पॉलिटिक्स', वसुंधरा-गहलोत की ये तस्वीरें बटोर रहीं सुर्खियां
Rajasthan Politics: CM अशोक गहलोत राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में दौरे पर हैं. 14 फरवरी को सीएम डूंगरपुर गए, जहां उन्होंने कथावाचिका का आशीर्वाद लिया और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की.
Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़े नेताओं के तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं. आए दिन कोई न कोई नई फोटो सुर्खियों में आ रही है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बाबा राम देव का पैर छूकर आशीर्वाद लेती दिख रही हैं. वहीं, बीते दिन ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर के ग्राम में पुनाली कथा वाचिका से हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया. यह तस्वीरें सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
याद हो, डूंगरपुर में ही कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक लड़की की स्कूटी पर सवारी की थी और वो फोटो भी काफी वायरल हुई थी. इन दिनों राजस्थान की राजनीति में हर नेता तस्वीरों के सहारे बड़े संकेत देने की कोशिश कर रहा है. एक तरफ हर नेता अपने सियासी समीकरण को फिट बैठा रहा है. वहीं दूसरी तरफ तस्वीरों के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
अर्पिता ने मुझे उसी स्कूटी पर बैठ यात्रा करने का निवेदन किया, जो उन्हें हमारी @BJP4Rajasthan सरकार द्वारा चलाई गई योजना के माध्यम से मिली।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 6, 2023
तो फिर भला मैं कैसे मना करती?
मैंने बिटिया का मान रखने के लिए स्कूटी की सवारी की और वहां मौजूद सभी बच्चियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। pic.twitter.com/lSOm4aoQoo
सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दौरा राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हो रहा है. मंगलवार, 14 फरवरी को वह डूंगरपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने कथावाचिका से आशीर्वाद लिया और सोशल मीडिया पर लिखा है. 'श्रद्धापूर्ण श्रवण... डूंगरपुर स्थित ग्राम पुनाली में सर्व समाज द्वारा आयोजित पवित्र भागवत कथा में सहभागिता की. इस दौरान संगीत और भक्ति से परिपूर्ण भागवत कथा सुनने का पुण्यलाभ प्राप्त हुआ. वहीं, दूसरी ओर मांगरोल स्थित बड़ा बाला जी धाम में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव एवं गौरक्षा विचार सम्मेलन में सहभागिता कर पवित्र श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया.'
श्रद्धापूर्ण श्रवण !
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2023
आज डूंगरपुर स्थित ग्राम पुनाली में सर्व समाज द्वारा आयोजित पवित्र भागवत कथा में सहभागिता की। इस दौरान संगीत व भक्ति से परिपूर्ण भागवत कथा सुनने का पुण्यलाभ प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/rDUoydovfc
वसुंधरा राजे ने भी सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की योग गुरु बाबा रामदेव के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की तस्वीर चर्चा में है. चुनावी मौसम शुरू होने से पहले इस तरह की तस्वीरों के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी खुद जानकारी दी है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, 'रविवार को एक शादी समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव जी से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'
बता दें, पिछले दिनों वसुंधरा राजे ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसकी राज्य की सियासत में खूब चर्चाएं रहीं.