Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवबंर (शनिवार) को विधानसभा का चुनाव है. इसे लेकर राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के प्रचार का दौर अंतिम चरण में चल रहा है. आज राजस्थान में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा थी वहीं मल्लिकार्जुन खरगे भी आज राजस्थान पहुंचे. बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.


PM मोदी ने नागौर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "कई महीनों से राजस्थान की लाल डायरी की बड़ी चर्चा है. लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने कांग्रेस के कुशासन की कथा को पूरे विस्तार से लिखा है. तभी मुख्यमंत्री का अपना बेटा यह लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली."



प्रधानमंत्री मोदी ने नागौर में कहा, "दिल्ली दरबार अपने ही CM की कुर्सी को लूटने में व्यस्त और CM उनसे निपटने में व्यस्त. इन लोगों ने राजस्थान की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया था, अब चुनाव के समय ये लोग बेमन से साथ-साथ फोटो खींचवा रहे हैं."


उन्होंने कहा, "यहां के मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में खुद स्वीकार किया कि उनके उम्मीदवारों, उनके विधायकों ने कोई काम नहीं किया... क्योंकि वे यहां अपनी कुर्सी बचाने में जुटे रहे. अब ऐसा हाल जिस पार्टी का हो वह आपके लिए क्या करेगी?"


प्रधानमंत्री मोदी ने नागौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "राजस्थान में कांग्रेस ने 5 साल में जगह-जगह आपको विश्वासघात के अलावा और कुछ नहीं दिया. कांग्रेस ने यहां कुशासन वाली सरकार दी, भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी, जहां सामान्य मानव की जान सुरक्षित नहीं, जहां बहनों-बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं, कांग्रेस ने राजस्थान को उस मोड़ पर खड़ा कर दिया है." कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलतु हुए उन्होंने कहा- राजस्थान में पिछले पांच सालों में हर माफिया , हर दंगाई ने अपने आप को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम नहीं समझा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अशोक गहलोत और पायलट के बीच खींचतान पर कहा -इनकी हाथ मिलने की ‘सेंचुरी’ हो गई लेकिन मिलाप नहीं हुआ, दिल में खटास है; ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे हैं. 


MP Election 2023: ‘छाप छोड़ने’ की छटपटाहट में अपना ही नुकसान! क्या एमपी में सपा-बसपा बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस का 'खेल'