Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में दो दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कल शाम यानी 23 नवंबर को प्रचार थम जाएगा. पिछले एक हफ्ते से लगातार चल रही बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों की सभाओं का भी कल अंतिम दिन होगा. ऐसे में आज पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उदयपुर (Udaipur) आएंगे. इन दोनों नेताओं की मेवाड़ और वागड़ में दो-दो सभाएं होगी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कल रोड शो होगा. पीएम मोदी का मंगलवार को जयपुर (Jaipur) में रोड शो हुआ और मेवाड़ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की बैक टू बैक सभा हुईं.


इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कल मेवाड़ में ही थे, यानी दोनों ही पार्टियां अपना पूरा दम लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मगरांचल मेवाड़ की संगम स्थली देवगढ़ करणी माता खेल मैदान में कल सभा होगी. सभा में पीएम मोदी भीम, ब्यावर और आसींद विधानसभा के लिए संबोधित करेंगे. इसलिए यहां राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर क्षेत्र के कार्यकर्ता आएंगे. वहीं आज उनकी वागड़ के सागवाड़ा विधानसभा में सभा होगी. यहीं पर हाल ही में प्रियंका गांधी की सभा हो चुकी है. सागवाड़ा, वागड़ की 10 विधानसभा का केंद्र माना जाता है. 


अमित शाह और राजनाथ सिंह यहां करेंगे सभा

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजसमंद स्थित नाथद्वारा के श्रीनाथ भगवान के दर्शन करेंगे. शाह यहां रोड शो भी करेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बात करें, तो वह आज उदयपुर जिले की दो विधानसभाओं में सभा करेंगे. एक में तो कांग्रेस तो दूसरी में बीजेपी के वर्तमान विधायक हैं. राजनाथ सिंह की सभा खेरवाड़ा विधानसभा में होगी, जहां पर कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं एक सभा कोटड़ा विधानसभा में होगी, जहां झाड़ोल विधानसभा है और यहां बीजेपी के विधायक हैं. दोनों ही सीटें जनजातीय आरक्षित सीट हैं.