PM Modi on Ashok Gehlot- Sachin Pilot: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत सरकार पर जम कर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट की दोस्ती को दिखावा करार दिया और कहा कि चुनाव के बीच में लोगों को दिखाने के लिए ये दोनों नेता साथ में तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. राजस्थान के नागौर में पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है. चुनाव के बीच ये लोग बेमन से साथ फोटो लेने लगते हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के हाथ मिलाने की सेंचुरी तो पूरी हो गई है, लेकिन मिलन अभी तक नहीं हो सका. दोनों के ही दिल में अभी भी खटास बरकरार है और हाथ मिलाने का दिखावा किए जा रहे हैं.
'राजस्थान में 100 मुख्यमंत्री'- पीएम मोदी
नागौर में पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि राजस्थान में कुल मिलाकर 100 मुख्यमंत्री थे. अपने इलाके का हर माफिया, दबंग और दंगाई खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम नहीं मानता था.
पीएम मोदी ने लाल डायरी का भी किया जिक्र
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध मुद्दा भी उठाया. उन्होंने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि कई महीने से राजस्थान की लाल डायरी बड़ी सुर्खियों में है. कांग्रेस के अपने ही नेता ने पार्टी के कुशासन की कथा विस्तार से लिखी है. तभी मुख्यमंत्री का अपना बेटा तक यह कह रहा है कि पापा की सरकार रिपीट नहीं होगी.
'मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा'
पीएम ने कहा कि मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरे देश को भरोसा है, क्योंकि उसमें सच्चाई है. राजस्थान की मौजूदा सरकार के पास लूट का लाइसेंस है. ऐसे में जनता मोदी के गारंटी कार्ड पर विश्वास जता रही है. पीएम मोदी का दावा है कि राजस्थान में कांग्रेस ने पांच साल तक जनता के साथ विश्वासघात किया है.