Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आज यानी 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का चार किमी लंबा रोड शो होगा. यह किसी पीएम का जयपुर में पहला रोड शो है. इस दौरान पीएम जयपुर शहर की सभी विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे. इसमें से ज्यादातर वो सीटें हैं, जहां बीजेपी को पिछले चुनाव में हार मिली थी. रोड शो शाम 5.50 बजे सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू होगा और 7 बजे तक चलेगा. इस दौरान बड़ी चौपड़ पर पीएम का रथ रुकेगा.


बता दें कि, इस दौरान छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार में हुए सीरियल ब्लास्ट को भी भुनाया जा सकता है. साथ ही इस दौरान आदर्श नगर, किशनपोल, हवामहल और मालवीयनगर को सीधे-सीधे साधा जाएगा. जिसमें जयपुर शहर की सभी सीटों के अलावा आमेर, फुलेरा, कोटपूतली, विराटनगर तक असर डालने की इस रोड शो में तैयारी है. इतना ही नहीं पीएम के इस रोड शो को लेकर बीजेपी कई और तैयारियां कर रही है. 


कुछ ऐसा होगा रुट चार्ट 


आदर्श नगर के क्षेत्र से शुरू होकर पीएम मोदी का रोड शो बापू बाजार, नेहरू मार्केट से होते हुए अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार में पहुंचेगा. यहां से रोड शो त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ पहुंचेगा. इस रोड शो में परकोटे की तीनों विधानसभा सीटें किशनपोल, हवामहल, आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्रों को साधा जाएगा. रोड से पहले पीएम सांगानेरी गेट तक मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र से होकर आएंगे. 


इन सीटों पर सीधा प्रभाव 


जयपुर जिले की हवामहल, आदर्श नगर, किशनपोल, सिविल लाइंस, मालवीयनगर, झोटवाड़ा, विद्याधरनगर और बगरू विधानसभा क्षेत्र तक इस रोड शो के जरिए संदेश देने की तैयारी है. इन सीटों पर बीजेपी को बदलाव की उम्मीद दिख रही है. ऐसे में इस रोड शो में यहां के लोगों को बुलाया गया है. पीएम के रोड शो में अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का भी मुद्दा आ सकता है. बीजेपी इस रोड शा का सीधा असर इन क्षेत्रों पहुंचाने की तैयारी में है. इन सीटों पर कई अन्य नेताओं ने भी सभाएं की हैं, मगर ये शहर की सीटें हैं जहां पर पीएम के रोड शो को रखा गया है.