एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Election 2023: भरतपुर विधानसभा चुनाव के लिए कल रवाना होंगे मतदान दल, प्रशासन ने पूरी की तैयारी
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने को है. ऐसे में भरतपुर जिले में चुनाव करवाने के लिए मतदान दलों को बूथों तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम किया गया है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 25 तारीख को मतदान होगा. चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रशासन की तरफ से मतदान दलों को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बूथों तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम कर लिया गया है. जिले के सात विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिए भरतपुर जिला मुख्यालय से मतदान दलों को कल सुबह रवाना किया जायेगा.
भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए भरतपुर के महारानी श्री जया कॉलेज में मतदान दलों को दो चरणों में तृतीय प्रशिक्षण देकर बूथों के लिए रवाना किया जायेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु के अनुसार भरतपुर जिले की कामां, वैर, नगर और बयाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों को सुबह 8 बजे अपनी रिपोर्टिंग देनी होगी. उसके बाद तृतीय प्रशिक्षण देकर 11 बजे उन्हें सम्बंधित बूथों के लिए चुनाव संबंधित सामग्री देकर रवाना किया जायेगा।
डिस्प्ले बोर्ड के जरिए लेंगे पोलिंग बूथ की जानकारी
भरतपुर जिले की डीग, कुम्हेर ,नदबई और भरतपुर विधानसभा चुनाव कराने के लिए जाने वाले मतदान दलों के कार्मिकों को साढ़े 11 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी, जिन्हें अंतिम प्रशिक्षण के बाद दोपहर 1 बजे सम्बंधित क्षेत्रों के लिए निर्वाचन सामग्री के साथ रवाना किया जायेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों के लिए अंतिम प्रशिक्षण के समय बैठक व्यवस्था बूथ वाइज की गई है, जिसमें मतदान दल के कार्मिक अपनी पोलिंग पार्टी के आवंटित बूथ का अवलोकन मौके पर उपलब्ध डिस्प्ले बोर्ड से करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्मिकों की सुविधा के लिए अनेक स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं, जिसमें वे अपने बूथ की जानकारी ले सकेंगे.
दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाये गए
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 महिला प्रबंधित महिला मतदान केंद्र बनाये गये है. एक-एक दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. महिला और दिव्यांग बूथ के लिए तैनात मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के समय आवंटित मतदान केन्द्र की मूल पार्टी के साथ ही बैठेंगे, इसके लिए अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों की रवानगी के समय विधानसभावार वाहनों की व्यवस्था की गई है. कॉलेज ग्राउंड में वाहन खडे़ किये गए हैं. मतदान दलों को रूट चार्ट में अंकित नंबर के अनुसार वाहनों में गंतव्य स्थान तक जाना है. वाहनों के शीशे पर मतदान केंद्र का नंबर , बूथ नंबर और विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखा होगा. इसी तरह सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों की पार्किंग एमएसजे कॉलेज मुख्य दरवाजे के अन्दर मंदिर के पास की गई है. रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की गाड़ियों की पार्किंग मुख्य द्वार के अन्दर कॉलेज के केमेस्ट्री ब्लॉक के सामने की गई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी शोर, बिन ढोल प्रत्याशी कर सकेंगे डोर टू डोर प्रचार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion