Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने है. मतदान में मात्र 10 दिन बाकी हैं. जैसे-जैसे मतदान के दिन करीब आ रहे हैं राजनीतिक दल भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. चुनाव प्रचार में तेजी के साथ ही कई वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी 0- 5 से हारेगी. तिवारी बोले की इस चुनाव में सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि बीजेपी हताश है दंगे करवा सकती है.


प्रमोद तिवारी ने बीजेपी को घेरा


प्रमोद तिवारी ने कहा है कि एक ओर जहां कांग्रेस राजस्थान की मान, सम्मान, प्रतिष्ठा को बढ़ाने तथा गरीब और समाज के हर वर्ग को लेकर चलने का काम कर रहीं है, वहीं दूसरी ओर भाजपा नफरत का माहौल बना रही है. तिवारी ने कहा है कि आज जहां राहुल जी, प्रियंका जी और अशोक गहलोत जी सहित सभी कांग्रेसी नेता जो पिछले पांच साल में कार्य किया है और जो पांच साल में आगे करेंगे उस पर चुनाव लड़ रहे है, तो वहीं भाजपा नकारात्मक रूप से प्रचार कर रही है तथा गाली गलौज के स्तर पर उतर आई है. 


चाहे वो बीजेपी के प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री हो या शीर्ष नेता हो, ये सब नकारात्मक रूप से राजस्थान के विकास की प्रगति की आन-बान और शान का अपमान कर रहे हैं तथा देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और वायदा खिलाफी की ये अपनी बात नहीं करते हैं बल्कि कांग्रेस के खिलाफ झूठ बोल रहे हैं. तिवारी ने कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार, प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के उत्थान एवं उनके चतुर्दिक विकास में सहयोग करने के लिए कृत संकल्पित है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने हर विकास खण्ड में नये महाविद्यालय की स्थापना की, जिससे ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को आसानी से उच्च शिक्षा मिल सके.


प्रमोद तिवारी ने की कांग्रेस की तारीफ 


यही नहीं प्रदेश सरकार ने 3600 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की स्थापना करके गरीब एवं ग्रामीण बच्चों को निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा देने का कार्य किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार ने 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद करने का कार्य किया था. अब प्रदेश सरकार ने भविष्य में सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में लैपटॉप, टैबलेट आदि देने की गारंटी देकर स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 21 वीं सदी के डिजिटल युवा भारत का सपना साकार कर रही है.


प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए कहा है कि भाजपा का नेता कोई राजस्थान के अतिरिक्त कोई ऐसा प्रदेश बता दें जहां भाजपा की सरकार हो और प्रत्येक निवासी को 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का बीमा दिया गया हो. इसके साथ ही आपदा राहत बीमा गारंटी योजना के अंतर्गत गहलोत सरकार द्वारा 15 लाख रुपए तक निःशुल्क बीमा राहत प्रदान किए जाने का वचन दिया गया है. तिवारी ने कहा है कि राजस्थान की उज्ज्वला लाभार्थी गृहणियां 500 रुपये में सिलेंडर प्राप्त कर रही हैं ऐसा राजस्थान एकमात्र प्रदेश है. भविष्य में 500 रुपये की गैस सिलेंडर योजना के तहत राजस्थान के 1.04 करोड़ परिवारों के लिए ₹500 में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.


बीजेपी महिलाओं के कल्याण के विरुद्ध है- तिवारी


प्रमोद तिवारी ने कहा कि चूंकि भाजपा महिलाओं के कल्याण के विरुद्ध है इसलिए राजस्थान की कांग्रेस द्वारा दी गई गृहलक्ष्मी गारंटी योजना, जिसके अंतर्गत महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति वर्ष दिये जायेंगे. तिवारी ने कहा कि भाजपा भले गाय पर राजनीति करती हो परंतु गाय की उपयोगिता बढ़ाने तथा जैविक खाद व गैस के उत्पादन हेतु गौ धन गारंटी देते हुए दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने का वादा कर रही है.


तिवारी ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने कर्मचारी कल्याण के लिये ओल्ड पेंशन स्कीम (पुरानी पेंशन योजना) लागू कर दी है किंतु भाजपा की केन्द्र सरकार एवं समस्त भाजपा के नेता ओल्ड पेंशन स्कीम (पुरानी पेंशन योजना) के विरुद्ध हैं. इसलिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं कर रहे हैं. तिवारी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनायें गारंटी के रूप में लागू की जिससे प्रदेश की जनता को कांग्रेस पर भरोसा है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से प्रदेश में पुनः सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर BJP का एक्शन, कैलाश मेघवाल को पार्टी से किया निष्कासित