Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं. कांग्रेस (Congress) बरसों पुरानी परंपरा को तोड़कर सूबे की सत्ता में वापसी का जतन कर रही है, तो भाजपा (BJP) चुनाव जीतकर सत्ता में आने की रणनीति बना रही है. चुनावी साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. वे आगामी 28 जनवरी को भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भगवान देवनारायण जन्म महोत्सव में शिरकत करेंगे. राजनीति में रुचि रखने वाले जानकार इस दौरे के सियासी मायने निकाल रहे हैं.
गुर्जर वोट बैंक जुटाने की कवायद
राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी (PM Modi) के गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. राजनीति के जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी का यह दौरा सियासी माइलेज लेने की कवायद का हिस्सा है. राजस्थान में गुर्जर समुदाय (Gurjar Community) का बहुत बड़ा वोट बैंक है.
करीब 12 लोकसभा क्षेत्रों और लगभग 45 विधानसभा क्षेत्रों में जीत-हार का फैसला गुर्जर ही करते हैं, लेकिन भाजपा के पास 25 में से सिर्फ एक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया इस समाज से हैं. फिलहाल ऐसा माना जाता है कि गुर्जर नेताओं की कांग्रेस में सक्रियता होने से यह समुदाय बीजेपी के साथ नहीं है. इसी को ध्यान में रखकर सत्ता में आने के लिए भाजपा गुर्जर वोटरों को अपने पक्ष में करने की कवायद कर रही है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस मेवाड़ दौरे का असर राजस्थान के कई जिलों के साथ देशभर के गुर्जर समुदाय पर भी होगा.
भाजपा नेताओं ने संभाली कमान
आसींद में मालासेरी डूंगरी पर स्थित देवनारायण मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस सभा के लिए गुर्जर समाज के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी तैयारियों में जुटे हैं. स्थानीय नेताओं से लेकर केंद्रीय मंत्री तक आसींद में डेरा डाले हुए हैं. केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Meghwal), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) समेत कई बड़े नेता भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. प्रदेशभर के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों और पूर्व मंत्रियों को जनसभा में भीड़ जुटाने के निर्देश दिए हैं.
देशभर में बांटेंगे पीले चावल
भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर आयोजित पीएम मोदी की जनसभा के लिए भाजपा पूरे देश के गुर्जर समाज और अन्य समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. राजस्थानी परंपरा अनुसार लोगों को पीले चावल बांटकर कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया जाएगा. पीले चावल बांटने की जिम्मेदारी भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर को सौंपी गई है. देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने पूजा-अर्चना के बाद बीजेपी नेता को पीले चावल सौंपे.
ये भी पढ़ेंः Congress Crisis: राजस्थान में तेज हो रही जुबानी जंग! अब कांग्रेस MLA भरत सिंह ने CM गहलोत पर किया वार