Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. 6 नवम्बर तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे. डीग जिले की कुम्हेर-डीग विधानसभा से कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी को फासिस्ट सरकार बताते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उस संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसे बाबा भीमराव अम्बेडकर ने बनाया था.
सीएम गहलोत ने कहा-'' जनता सरकार बनाती है और बीजेपी सरकार को गिराती है हम कहते हैं कि ईडी, सीबीआई और इनकम तक एजेंसीज का बड़ा महत्त्व है मगर आर्थिक अपराध करने वाले नीरव मोदी और माल्या जैसे लोग लंदन में बैठे हुए हैं मगर ईडी के छापे सिर्फ विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर पड़ रहे हैं.''
गहलोत ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने जन कल्याणकारी योजना चलाकर आप सभी के लिए अच्छे काम किए हैं इसलिए हमारी सरकार रिपीट करने के लिए अपना आशीर्वाद दीजिए . वहीं उन्होंने पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर अजमेर में जनता से वादा किया था मगर फिर भी वह इस योजना पर काम नहीं करना चाहते हैं.
पिछले दो लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने सभी 25 सांसद बीजेपी को दिए हैं मगर फिर भी यह लोग राजस्थान की सिर्फ एक योजना को पूरा नहीं कर पा रहे हैं . इस योजना के पूरा होने से राजस्थान के 13 जिलों में पानी की समस्या का समाधान होगा और 2 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है महाराष्ट्र में कर्नाटक में सरकार गिरा दी गई आप चुनते हो सरकार को अधिकार आप को है हटाने का क्या केन्द्र सरकार को अधिकार है सरकार गिराने का की अहो रहा है देश के अंदर यह आप लोगों को सोचना पड़ेगा अगर नहीं सोचेंगे तो आने वाली पीढ़िया भुगतेंगी.
अशोक गहलोत ने कहा कि वोट मांगने सभी लोग आएंगे मगर बीजेपी के नेताओं से जरूर पूछना पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट को पूरा क्यों नहीं किया जा रहा है .
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की सरकार अब 7 गारंटी देने का वादा कर रही है. प्रदेश में खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत जिन लोगों को गेहूं मिलता है उन सभी को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.
सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेगा. गोबर 2 रूपये किलो ख़रीदा जायेगा और अंग्रेजी स्कूल में सभी को एडमिशन मिलेगा. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम ने कहा की की अगर कांग्रेस की सरकार नहीं बनाओगे तो साडी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी. इसलिए 25 नवम्बर को कांग्रेस को वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाये.