Rajasthan Congress News: राजस्थान में कांग्रेस की आपसी रार जारी है. एक ओर जहां सीएम अशोक गहलोत ने जुबानी मोर्चा खोल रखा है तो वहीं सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा जारी है. इस बीच कांग्रेस के हलकों से खबर है कि पार्टी पायलट पर अपना मन बदल रही है. माना जा रहा है कि सचिन पायलट को धैर्य रखने का संदेश भेजा गया है. दावा किया गया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पायलट से संपर्क साधा है. पूर्व डिप्टी सीएम को संदेश दिया गया है कि धर्यै रखें... कुछ अच्छा होगा.दावा है कि उन्हें फिर से राजस्थान कांग्रेस का चीफ बनने के लिए भी मनाया जा सकता है.
कर्नाटक चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस हाईकमान का ध्यान अब राजस्थान की ओर है. पायलट को कांग्रेस की राजस्थान इकाई का चीफ बनाने का दावा ऐसे वक्त में आया है जब वह जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं और आज उनकी यात्रा जयपुर पहुंचने वाली है.
खरगे और पायलट की दिल्ली में मुलाकात !
एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार आलाकमान ने पायलट को संदेश भिजवाया है कि वह चाहें तो राजस्थान कांग्रेस के चीफ बन सकते हैं. उनके साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्हें इस बात को लेकर भी आश्वस्त किया गया है कि उनके समर्थकों को अच्छी संख्या में टिकट भी दिए जाएंगे. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में खरगे और पायलट की दिल्ली में मुलाकात हो सकती है.
उधर राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के भी सुर बदले हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि मेरे पिता और सचिन के पिता बेस्ट फ्रेंड थे. दोनों परिवार के बीच आज भी अच्छे रिश्ते हैं. सचिन मेरे छोटे भाई की तरह हैं. मैं उन्हें अपने साथ लेकर चलने की कोशिश करूंगा. सचिन की शिकायतों को लेकर मैं उनसे बैठकर बात करूंगा, लेकिन पहले क्या हुआ, उस पर बातचीत संभव नहीं है.