Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवम्बर को मतदान होना है. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक विधानसभा क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहे हैं, जिससे अपनी पार्टी के पक्ष में वोट कराया जा सके. साथ ही नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इस बीच बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर जोरदार हमला है.
दरअसल, बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार राजस्थान के नक्शे से हटा दी जाएगी. अगर सीएम गहलोत अपनी सीट सुरक्षित कर पाए तो यह बड़ी बात होगी. बता दें कि, कांग्रेस की सात गारंटियों के सहारे सीएम अशोक गहलोत राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनता को साधने में जुटे हैं. इस बीच शुक्रवार की देर शाम सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर में रोड शो किया. यह रोड शो उदयपुर शहर में कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) के लिए था.
बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंचे राजस्थान
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. आए दिन कोई न कोई दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा कर रहा है. अभी हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोटा में जनता को संबोधित किया था. जहां से उन्होंने कांग्रेस जोरदार प्रहार किया था. आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनता को संबोधित किया. अमित शाह जनता को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस पर वार किया और राजस्थान में पेपर लीक के बारे में सवाल उठाया. राजस्थान में चुनावी माहौल गर्म है. प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां जीत पक्की करने की कोशिश में जुटी हैं.