Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीच बीजेपी की ओर से बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने रंजीत सिंह सोडाला और भरतपुर के गिरधारी तिवारी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया. राजस्थान में 200 सीटों पर विधानसभा का चुनाव होने वाला है. राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.


राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी जीत पक्की करने के लिए लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. दोनों शीर्ष पार्टियों के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जनता से मिल कर रहे हैं और जनता को संबोधित कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी राजस्थान पहुंचे और उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. 


झुंझुनू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. पीएम ने कहा,"एक सार्वजनिक संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माना कि उनके विधायकों और उम्मीदवारों ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया.ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान में जादूगर और बाजीगर का खेल चल रहा था. जादूगर कुर्सी बचाने में व्यस्त थे और बाजीगर कुर्सी गिराने में लगे थे. जिस कांग्रेस ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया, क्या उन्हें यहां सत्ता में वापस आना चाहिए?" आज राजस्थान दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने भी राजस्थान सरकार पर निशाना साधा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं...' पीएम मोदी ने क्यों कह दी ये बात