Rajasthan Congress Reshuffle: आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन (Rahul Gandhi Birthday) है. अमेरिका से लौटने के बाद राजस्थान में अब ज्यादा सक्रियता दिखने की बात सामने आ रही है. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि अब राहुल गांधी के जन्मदिन के बाद से यहां पर कुछ नया हो सकता है. ऐसे में संगठन और सरकार को लेकर सबकुछ नया करने की तैयारी है. अलग-अलग बातें और मांगें रखी जा चुकी हैं. उसी के हिसाब से चिंतन और मनन होगा. सबसे पहले यहां के प्रभारी को लेकर बात सामने आ रही है.
एक चर्चा यहां तक है कि राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी को बदला जा सकता है. क्योंकि, इनकी कई बातों से दोनों तरफ मामला बिगड़ रहा है. अब ऐसे में क्या राहुल गांधी से यहां नए प्रभारी की मांग की गई है. क्या उसपर अब फैसला ले लिया जाएगा? इसपर सबकी नजरें टिकीं है.
किन मुद्दों को हल करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती?
कांग्रेस के लिए राजस्थान का प्रभारी बदलना ही एक चुनौती नहीं है. इसके साथ ही जिलों में नए जिले अध्यक्ष और संगठन में बदलाव को लेकर बात चल रही है. हर दिन कोई न कोई नई चर्चा छिड़ जाती है. मगर, इसके अलावा कई मामले हैं जिन्हें इसी महीने हल किया जा सकेगा. जिले से लेकर प्रदेश तक बदलाव की बात सामने आ रही है. यह सब तब किया जा रहा है जब पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की रैली हो चुकी है. सूत्र बता रहे है कि यहां पर सभी बदलाव की मांग कर चुके हैं. मगर, अभी तक कुछ हुआ नहीं है. इसलिए इसे कांग्रेस के लोग भी चुनौती मानकर चल रहे हैं.
कांग्रेस के कई नेता हुए मौन
जिस तरह से पिछले दिनों दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के 'सुलह' की खबर आई थी. तब से राजस्थान कांग्रेस में एक सन्नाटा है. यहां पर बदलाव होने तक कई बड़े नेता मौन हो गए हैं. अब वो 20 जून के बाद ही बोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आरोप, घर के झगड़े छिपाकर मुफ्त की रेवड़ियां बांट रहे हैं अशोक गहलोत