Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल, हार-जीत को लेकर लगाए जा रहे कयासों और अटकलों को दरकिनार करते हुए बीजेपी बड़ी जीत की तरफ गामजन है. प्रदेश में इस बार 199 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ, जबकि एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद इलेक्शन बाद में होगा. फिलहाल बीजेपी 79 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 36 सीटों पर आगे है. इसकी प्रबल संभावनाएं है कि बीजेपी जल्द ही बहुमते जादुई आंकड़े को पार कर लेगी.
बीजेपी बंपर जीत को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने राजस्थान का चुनाव लड़ा है. उन्होंने प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने को लेकर कहा कि "हम इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते और राजस्थान की जनता का आभार व्यक्त करते हैं." सीपी जोशी ने कहा कि "राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय था. राजस्थान अब तेजी से आगे बढ़ेगा. जीत के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं. सभी केंद्रीय नेतृत्व का अभिनंदन करते हैं." उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि "बीजेपी आने वाले समय में राजस्थान की 25 में से 25 लोकसभा सीटें जीतेगी."
'पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में 3 राज्यों में...'
सीपी जोशी ने जयपुर बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेश कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बन रही है. राजस्थान की जनता की पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास किया." उन्होंने कहा कि "प्रचंड बहुमत देने के बाद मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम लगातार अथक परिश्रम करते रहेंगे. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं."
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में इन सीटों पर रिजल्ट का एलान, जानें- कौन जीता कौन हारा?