Rajasthan Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस का खेल खराब कर सकते हैं मेवाड़ -वागड़ की इन 6 सीटें के निर्दलीय उम्मीदवार
Rajasthan Election 2023 Result: राजस्थान की सियासत में मेवाड़-वागड़ क्षेत्र का अहम रोल है. मेवाड़-वागड़ में कई सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस-बीजेपी पर अन्य दल के प्रत्याशी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम रविवार (3 दिसंबर) को घोषित किये जाएंगे. इन परिणामों पर पूरे देश की नजर है. रविवार (3 दिसंबर) में दोपहर तक ये स्थिति साफ हो जाएगी कि राजस्थान में अगले पांच साल तक किस पार्टी की सरकार बनेगी. चुनाव परिणामों से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही निर्दलीय और स्थानीय पार्टियों के प्रत्याशियों से संपर्क साधने में जुटने हैं. इसकी मुख्य वजह ये है कि कई सीटों पर निर्दलीय और स्थानीय पार्टियों के प्रत्याशी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे है.
हालांकि मतगणना के बाद ही ये स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कौन कितना मजबूत रहा, फिर भी लगातार कयासों का दौर जारी है. मेवाड़-वागड़ क्षेत्र का राजस्थान की सियासत में बड़ी भूमिका रहती है. मेवाड़-वागड़ की 28 विधानसभा सीटों की बात करें, तो 6 सीटें ऐसी हैं जहां निर्दलीय या स्थानीय पार्टियों के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी का गणित बिगाड़ सकते हैं. स्थानीय लोगों के चर्चाओं में यहां के निर्दलीय और स्थानीय पार्टियों के प्रत्याशियों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
कहां पर निर्दलीय पड़ रहे भारी?
डूंगरपुर जिला : डूंगरपुर जिले में 4 विधानसभा सीटें हैंय जिसमें डूंगरपुर शहर, आसपुर, सागवाड़ा और चौरासी. यहां डूंगरपुर और आसपुर में बीजेपी का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. वहीं जिले की सागवाड़ा और चौरासी विधानसभा में नए समीकरण बन रहे हैं. इसी चुनावी साल में पहली बार वजूद में आई भारत आदिवासी पार्टी का पलड़ा इन दो सीटों पर भारी बताया जा रहा है, जहां ये नवस्थापित पार्टी बीजेपी-कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है.
बांसवाड़ा जिला : बांसवाड़ा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें बांसवाड़ा शहर, कुशलगढ़, गढ़ी, घाटोल और बागीदौरा है. इसमें गढ़ी या घाटोल में भारत आदिवासी पार्टी का पलड़ा भारी बताया जा रहा ,है तो कुशलगढ़ में कांग्रेस बीजेपी के बीच काटें की टक्कर. वहीं बांसवाड़ा और बागीदौरा में कांग्रेस का पलड़ा भारी बताया जा है.
उदयपुर जिला : उदयपुर जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, सलूंबर, मावली, वल्लभनगर, खेरवाड़ा, झाडोल और गोगुंदा शामिल हैं. यहां सबसे हॉट सीट वल्लभनगर विधानसभा है. इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और जनता सेना के बीच टक्कर का मुकाबला है. यहां जनता सेना दोनों का सियासी गणित बिगाड़ सकती है.
चित्तौड़गढ़ जिला : चित्तौड़गढ़ जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें चित्तौड़गढ़, बड़ीसादड़ी, कपासन, बेगू और निंबाहेड़ा है. यहां सबसे हॉट सीट चित्तौड़गढ़ है, जहां बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय ताल ठोक रहे चंद्रभान सिंह आक्या का पलड़ा भारी बताया जा रहा है, जो दोनों पार्टियों का गणित बिगड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply