Rajasthan Election 2023: सीपी जोशी के गृह क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में बुरी तरह पिछड़ी बीजेपी, बागी चंद्रभान सिंह पड़े भारी
Rajasthan Election 2023 Results: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की गृह विधानसभा चित्तौड़गढ़ में भाजपा को दस राउंड की काउंटिंग में दस हजार वोट भी नहीं मिल पाए हैं.
Rajasthan Election 2023 Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. अभी तक आए रुझानों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. लेकिन चित्तौढ़गढ़ से बीजेपी के लिए बुरी खबर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की गृह विधानसभा चित्तौड़गढ़ में भाजपा को दस राउंड की काउंटिंग में दस हजार वोट भी नहीं मिल पाए हैं. इस सीट पर बीजेपी के बागी नेता चंद्रभान सिंह आक्या भारी पड़ गए हैं. जो पहले नंबर पर चल रहे हैं. आक्या पचास हजार तक पहुंचने वाले हैं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जबकि बीजेपी को दस हजार वोट भी हासिल नहीं कर पाई है.
चित्तौड़गढ़ सीट से पहले दस राउंड की काउंटिंग में बीजेपी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान सिंह आक्या को अब तक 47508 मिले हैं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जादावत हैं जिन्हें अब तक 43194 वोट मिले हैं और वहीं बीजेपी उम्मीदवार नरपत सिंह राजवी को अब तक सिर्फ 9192 वोट मिले हैं.
चित्तौड़गढ़ में बागी पड़े बीजेपी पर भारी
ये आंकड़े ऐसे में और अहम हो जाते हैं क्योंकि चित्तौड़गढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को गृहक्षेत्र हैं, उसके बावजूद बीजेपी यहां पिछड़ गई, जबकि पूरे राजस्थान में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है और पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दिखाई दे रही है. पीएम मोदी ने खुद यहां पर चुनाव की पूरी बागडोर संभाल रखी थी. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है, लेकिन चित्तौड़गढ़ में मोदी मैजिक का असर नहीं दिखा. यहां लोग बीजेपी से बगावत करने के बाद निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे चंद्रभान सिंह आक्या के साथ दिखाई दिए.
बारह बजे तक आए राजस्थान की 199 सीटों पर आए रुझानों में बीजेपी को 114 सीटों बढ़त के साथ बहुमत हासिल करती दिख रही है, अशोक गहलोत की जादूगरी छूमंतर हो गई है. राजस्थान में कांग्रेस को अभी तक 70 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 15 सीटों पर अन्यों ने बढ़त बनाई हुई है. अगर रुझानों में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ तो इस बार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों जगहों पर बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है.