Rajasthan Election Results: कांग्रेस से बर्खास्त होने के बाद क्या हैं 'लाल डायरी' वाले राजेंद्र गुढ़ा के हाल, जानें उदयपुरवाटी सीट का अपडेट
Rajasthan Election 2023: राजेंद्र गुढ़ा उदयपुरवाटी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर लाल डायरी का मुद्दा कांग्रेस पर भारी पड़ता दिख रही है. और बीजेपी को इसका बंपर फायदा मिला है.
Rajasthan Election 2023 Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रही है. राजस्थान की 199 सीटों से 113 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाए हुई है तो वहीं कांग्रेस 90 सीटों पर सिमटती दिख रही है. ऐसे में लाल डायरी का मुद्दा उठाने वाले नेता राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) की सीट का क्या हाल है आईए जानते हैं.
दरअसल लाल डायरी का मुद्दा गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने उठाया था वो सदन में लाल रंग की डायरी लाए थे, जिसमें गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार का लेखा-जोखा होने का दावा किया गया था, जिसके बाद सीएम गहलोत ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर लड़ा है.
उदयपुरवाटी सीट का क्या हाल है
राजेंद्र गुढ़ा उदयपुरवाटी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर लाल डायरी का मुद्दा कांग्रेस पर भारी पड़ता दिख रही है. कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. उदयपुर वाटी से सीट से बीजेपी के शुभकरण चौधरी करीब साढ़े सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी को अब तक यहां 43384 हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर 35788 वोटों के साथ राजेंद्र गुढ़ा खुद बने हुए हैं. जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर है. यहां कांग्रेस के भगवान राम सैनी को 26565 वोट हासिल हुए हैं.
पीएम मोदी ने उठाया था ये मुद्दा
राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लाल डायरी का मुद्दा खूब उठाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को पूरी ताकत से साथ उठाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. जिसका असर अब तक के रुझानों में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि अशोक गहलोत इसे कोरी कल्पना और बीजेपी की साजिश करार देते रहे, लेकिन ऐसा लगता है कि यहां जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है.