Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज नामांकन में दिए एफिडेविट में बताया कि वो तलाकशुदा हैं. जबकि उन्होंने वर्ष 2018 के चुनाव में यह जानकारी नहीं दी थी. जबकि वर्ष 2014 में इसपर चर्चा हो रही थी. सचिन पायलट की सम्पति भी लगभग-लगभग दोगुनी भी हो गई है. सचिन पायलट के पास कैश बहुत कम रहता है.
इतना ही नहीं उन्होंने जो जानकारी दी है उसके हिसाब से उनके दोनों बेटों के पास उनसे अधिक कैश है. पायलट के पास 2.95 लाख रूपये कैश है जबकि उनके बेटों आरन और विहान के पास बराबर के कैश 3.50 लाख रूपये हैं. इतना ही नहीं उनके पास वाहन भी कम हैं. एफिडेविट से पता चला है कि सचिन पायलट की संपत्ति पांच सालों में करीब दुगनी हो गई है. जहां साल 2018 के हलफनामे में सचिन ने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ बताई थी. पायलट की शादी उन्नीस साल पहले सारा पायलट से हुई थी. पायलट की ओर से पेश किए शपथ पत्र के बाद दोनों के तलाक की हकीकत सामने आई है.
सम्पति और गहने की जानकारी
सचिन पायलट ने आभूषणों की जानकारी दी है. जिसमें सोने की 10 ग्राम की चैन है. जिसकी कीमत 62 हजार रूपये है. वहीं 4 ग्राम की सोने की अंगूठी है जिसकी कीमत 25 हजार रूपये है. 20 अक्टूबर 2023 तक की ये अपडेट जानकारी है. पोस्ट ऑफिस में 2.93 लाख रूपये जमा है. सम्पति 517 लाख रूपये की है. इनके ऊपर की भी उधार नहीं है. पायलट के पास न तो कामर्शियल बिल्डिंग है और न ही बिना खेती की भूमि है. इनके पास कुल सम्पति 517. लाख रूपये की सम्पति है.
पायलट की जानकारी से बढ़ा सियासी पारा
राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. यहां पर इनके चुनाव को जोड़कर देखा जा रहा है. सचिन पायलट टोंक से विधायक हैं. जहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटर्स है. सचिन पायलट के साथ सारा पायलट उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के दौरान दिखीं थी. इनके साथ दो बच्चे भी दिखे थे. मगर, आज की इस जानकारी से कांग्रेस में भी खलबली मची है.
ये भी पढ़ें
Sachin Pilot Divorced: सचिन सारा का तलाक, बच्चों की जिम्मेदारी किसके पास? हलफनामे में खुलासा