Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोमवार को पार्टी की हार पर जयपुर (Jaipur) और नई दिल्ली (Delhi) दोनों जगहों पर गहन चर्चा करने की बात कही है. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी की टिप्पणी भी शामिल है. सचिन पायलट ने टोंक में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मेरा मानना है कि इस हार पर विचार करना जरूरी है.' अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के बयान पर उन्होंने कहा, 'मैंने सीएम के ओएसडी का भी बयान देखा है, पार्टी के लिए इस पर भी मंथन करना जरूरी है.' 


सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के समर्थकों द्वारा विद्रोह करने और विधायकों की समानांतर बैठक आयोजित करने का जिक्र करते हुए कहा कि 25 सितंबर की घटना पूरी तरह से प्रायोजित थी. वहीं रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद टोंक में मौजूद सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपनी दूसरी जीत लोगों और कार्यकर्ताओं को समर्पित की है. आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे हर संभव तरीके से ईमानदारी से निभाऊंगा.'






सीएम के OSD ने लगाया ये आरोप
दरअसल, लोकेश शर्मा ने कहा था कि राजस्थान में सिटिंग विधायकों के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी थी. खुद अशोक गहलोत चापलूसों के बीच घिर गए थे. उनका यह कहना था कि हार नजर आ रही थी, लेकिन क्योंकि गहलोत चापलूसों से घिरे हुए थे इसलिए उन्हें साफ हार नजर नहीं आ रही थी. लोकेश शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने पांच महीने पहले ही अशोक गहलोत को रिपोर्ट सौंप दी थी कि राजस्थान के विधायकों को लेकर एंटी इनकंबेंसी है, लेकिन वह अपनी हठधर्मिता में यह समझ नहीं पाए. लोकेश शर्मा का कहना था कि अशोक गहलोत ने यह कह कर उनकी बात को नजरअंदाज किया कि इन विधायकों ने उनकी सरकार बचाने में मदद की थी.



Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर साली ने जीजा को दी पटखनी, इतनें वोटों से दी मात