Rajasthan Election: क्या राजस्थान में बदलेगा चुनावी ट्रेंड? सचिन पायलट बोले- 'अगर इस बार न बनी कांग्रेस की सरकार तो...'
Rajasthan Assembly Election 2023: सचिन पायलट ने कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी राजस्थान में दोबारा सरकार नहीं बनाती है, तब तक लोकसभा चुनाव 2024 में हम बीजेपी को चुनौती नहीं दे पाएंगे.
Sachin Pilot on Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 अगले दो महीने के भीतर होने वाले हैं. ऐसे में राज्य का सियासी माहौल बेहद गर्म है. हर पार्टी के सभी छोटे-बड़े नेता राजस्थान की जनता को लुभाने के लिए रैलियां और जनसंबोधन कर रहे हैं. हाल ही में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सीकर पहुंचे और श्रीमाधोपुर किसान सम्मेलन को संबोधित किया. अजीतगढ़ में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट बोले- 'जो पिछले 30 साल में नहीं हुआ, वो अगले दो महीने में होने वाला है.'
वहीं, सचिन पायलट ने कहा, 'अगर हमको दोबारा सरकार बनानी है, तो सबको बड़ा दिल रखकर काम करने की जरूरत है. सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है. चाहे छोटा कार्यकर्ता हो या देश प्रदेश का कोई बड़ा नेता हो. हम सबको साथ लेकर चलेंगे, तभी कांग्रेस का परिवार संपन्न होगा और हमारी सरकार दोबारा बनेगी.'
'अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो...'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'जब तक राजस्थान में सरकार हम लोग दोबारा नहीं बनाते, तब तक 2024 के लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी को चुनौती नहीं दे पाएंगे. राजस्थान में दो बार चुनाव हुए, लेकिन में कामयाबी नहीं मिली. लेकिन, हाल ही में हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हमने बीजेपी को पछाड़ कर सरकार बनाई है.'
'राहुल-प्रियंका और सोनिया गांधी कर रहे रैलियां'
आज हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे हैं. राहुल गांधी हमारे नेता हैं, सोनिया गांधी- प्रियंका गांधी सब मिलकर देशभर में रैलियां कर रहे हैं. चाहे मध्य प्रदेश हो, छत्तीसगढ़ हो, तेलंगाना हो या राजस्थान हो. हाल ही में राहुल गांधी आए थे, प्रियंका गांधी आई थीं, उनका क्या संदेश था? उन्होंने ये संदेश दिया था कि एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे तो इतिहास बदलेंगे. जो 30 साल में नहीं हो सका वो अगले दो महीने में राजस्थान में होगा. आप लोगों के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.