Rajasthan Election 2023: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 31 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट दूसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे. सियासी पंडितों से सलाह लेने के बाद शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे.


बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में महज एक महीने का समय बचा है औऱ इसके पहले कांग्रेस ने शनिवार (21 अक्टूबर) को अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. राजस्थान में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा से पहले सभी समीकरणों को ध्यान में रखने की कोशिश की है.विपक्षी पार्टी बीजेपी के दबाव में आकर कांग्रेस ने भी अपनी लिस्ट जारी कर दी है. 


21 अक्टूबर को 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनकी परंपरागत सरदारपुरा सीट से फिर उतारा है. वहीं, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को टोंक सीट से दूसरी बार मौका दिया गया है. इतना ही नहीं, गहलोत को लगातार चुनौती देते रहे सचिन पायलट खेमे के पांच नेताओं को टिकट दिया गया है. पायलट खेमे के विधायक इंद्रराज सिंह गुर्जर को विराटनगर, मुकेश भाकर को लाडनूं, रामनिवास गावड़िया को परबतसर से फिर प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, पूर्व विधायक विवेक धाकड़ को मांडलगढ़ से टिकट दिया गया है.


माना जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर जिस तरह से सचिन पायलट के समर्थकों को तरजीह दी गई है, उससे अशोक गहलोत समर्थकों की नाराजगी सामने आने में देरी नहीं लगेगी. ऐसे में कांग्रेस में फिर बगावत के आसार नजर आने लगे हैं. 


ये भी पढ़ें: Watch: चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस ने गाने के जरिए सीएम शिवराज पर किया तंज, कहा- '50% कमीशन खा के फूल खिला है'