Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) में आगामी चुनाव को देखते हुए ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) इन दिनों तीन दिवसीय कोटा प्रवास पर हैं. वो यहां कई कार्यक्रमों में शिकरत कर रहे हैं. साथ ही घर-घर भी जाकर लोगों की छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला भी चल रहा है, जो मौके पर ही समस्या का समाधान कर रहा है. कुल मिलाकर चुनावी तैयारियां की जा रही हैं. इस चुनावी रण में पिता पुत्र एक साथ नजर आ रहे हैं. 


कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान शांति धारीवाल ने वार्ड 48 में कई संगठनों के लोगों से मुलाकात की. साथ ही आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का भी समधान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा "हम जहां भी लोगों से मिल रहे हैं, वहां से ये फीडबैक आ रहा है कि ऐसी सरकार पहले कहीं देखी जो महंगाई के खिलाफ लोगों को बड़ी राहत दे रही है. ऐसा शासन पहले कभी नहीं आया."


'कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी'
साथ ही उन्होंने कहा "इस बार भी डंके की चोट पर कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी." उन्होंने कहा कि हम घर-घर लोगों की समस्याओं को जाकर सुन रहे हैं, उनका समाधान कर रहे हैं. शांति धारीवाल ने कहा कि जुलाई महीने में कांग्रेस की केबिनेट की मीटिंग कोटा में होने जा रही है. जुलाई के अंत तक पूरी केबिनेट यहां आएगी और चम्बल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण होगा. इसमें सीएम अशोक गहलोत सहित पूरी कैबिनेट कोटा में तीन दिन रहेगी और भव्य ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा.


अमित धारीवाल ने क्या कहा
वहीं पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने कहा "हम हर घर तक पहुंच रहे हैं. अधिकारी हमारे साथ हैं, जो भी समस्या है, हम उसका मौके पर ही समाधान कर रहे हैं. हम चुनाव तक हर घर पर पहुंचेंगे और हर घर की समस्या का समाधान होगा ताकी जनता ये नहीं समझे की हमारा जन प्रतिनिधि चुनाव के बाद नहीं आया और वो ठगा सा महसूस न करें. हमारा प्रयास रहेगा की हम जनता को हर सुख सुविधा दें." बता दें पदयात्रा के दौरान  शांति धारीवाल और अमित धारीवाल ने वार्ड के मंदिरों में भी मंत्री दर्शन किए. 


Cyclone Biparjoy: उदयपुर में दिखा बिपरजॉय का असर, रातभर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आज भी अलर्ट