Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री और डीग (Deeg) जिले की कामां विधानसभा के विधायक जाहिदा खान (Zahida Khan) ने शुक्रवार को कामां विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क रैली निकाली. विधायक की जनसंपर्क रैली के दौरान दो युवकों ने उनका विरोध करते हुए काले झंडे दिखाने की कोशिश की. इसपर मंत्री जाहिदा खान के समर्थकों ने दोनों युवकों के साथ जमकर मारपीट की. जनसंपर्क रैली में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और उन्होंने बीच बचाव कर दोनों को बचाया.

 

दरअसल, शुक्रवार की शाम राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कामां विधानसभा क्षेत्र के अमरूका चौराहे से एक वाहन रैली निकाली जो कैथवाड़ा होते हुए झेंझपुरी पहुंची. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने मंत्री जाहिदा खान का फूलों से स्वागत किया. वहीं जैसे ही मंत्री जाहिदा खान की रैली कैथवाड़ा पहुंची तभी वहां मौजूद दो लोगों ने अपनी दुकानों में काले झंडे लगाए हुए थे. वो काला झंडा लेकर जैसे ही रैली की तरफ बढ़े तभी मंत्री जाहिदा खान के समर्थकों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.

 

पुलिस ने किया बीच-बचाव

जनसंपर्क रैली में हुए झगड़ें की किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने आपसी समझाइश से ही मामला शांत करा दिया है. पुलिस ने इस झगड़े के बाद किसी को हिरासत में नहीं लिया. गौरतलब है कि, विधानसभा चुनाव नजदीक हैं कभी भी आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों ने टिकट के लिए मशक्कत शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदारों का फोकस दिल्ली और जयपुर पर है. कुछ पार्टियों ने अपने कैंडिडेट फाइनल कर दिए हैं. वहीं कुछ पार्टियों द्वारा अभी टिकट फाइनल करना बाकी है. ऐसे में चुनाव लड़ने के इच्छुक व संभावित उम्मीदवार अपने-अपने इलाकों में चुनाव प्रचार में जुट गए गए हैं. साथ ही जनसंपर्क और जनसभा भी कर रहे हैं.