एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Election 2023: वागड़ के दो मंत्री हैं करोड़पति, 5 साल में दो गुनी हुई संपत्ति, पढ़ें पूरी डिटेल
Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस सरकार के दो मंत्री करोड़पति हैं, रिकॉर्ड के मुताबिक 5 साल ने उनकी संपत्ति दो गुनी हो गई है. दोनों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है. वहीं कुछ जगह अभी भी प्रत्याशियों की घोषणाओं का इंतजार हैं. मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभा सीटों की बात करे तो यहां 2 नवंबर से मुख्य प्रत्याशियों नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान दाखिल किए एफिडेविट को देखा गया वागड़ यानी बांसवाड़ा जिले से कांग्रेस सरकार के दो मंत्री करोड़पति हैं. यहीं नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो 5 साल ने उनकी संपतियां दो गुना हो गई है.
जिन दो मंत्रियों की हम बात कर रहे हैं वह है बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय जो जलसंसाधन मंत्री है. वहीं बांसवाड़ा सीट से विधायक अर्जुन बामनिया जो पीएचईडी (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री है. दोनों ने अपना नामांकन दाखिल करवा दिया है.
महेंद्रजीत सिंह मालवीय की यह है संपत्ति
मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय की चल संपत्तियों की बात की तो हाथ में नगदी 4 लाख 65 हजार और पत्नी रेशमा के पास 1.55 लाख रुपए हैं. 8.53 लाख रुपए की एक स्कॉर्पियो और 24.78 लाख की फॉरचुनर, एक ट्रेक्टर, स्कूटी है. दोनों के पास 26 तोला सोना और 1.67 किलो चांदी. अन्य मिलाकर कुल 3.95 करोड़ की चल संपत्ति है. वहीं अचल संपत्ति की बात की तो 7.45 करोड़ रुपए की है. कुल संपत्तियां 11.40 करोड़ रुपए की है. वहीं पिछले चुनाव 2018 की बात की तो इनके पास कुल 5 करोड़ रुपए की थी. इनके आय का जरिया 2 पेट्रोल पम्प, कृषि, वेतन और पेंशन है. वहीं पत्नी का पेंशन, मानदेय, किराया और ब्याज है.
मंत्री अर्जुन बामनिया की यह है संपत्तियां
अर्जुन बामनिया के हाथ में नगदी 3.51 लाख और पत्नी सुरता के हाथ में 1.25 लाख रुपए हैं. वाहनों में बोलेरो जिप, बोलेरो पिकअप और स्कॉर्पियो है जिनका मूल्य करीब 44 लाख रुपए हैं. वहीं पत्नी के पास मारुति वेगन आर और स्कॉर्पियो है जिनका मूल्य करीब 28 लाख रुपए है. मंत्री के पास 29 तोला सोना और 2 किलो चांदी और पत्नी के पास 30 तोला सोना और 5 किलो चांदी. कुल चल संपत्ति 1.51 करोड़ रुपए की है.
वहीं अचल संपत्ति की बात की तो 12.40 करोड़ रुपए की है. यानी अन्य मिलाकर कुल 14 करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्तियां है. पिछले चुनाव की ब्योरा देखे तो उनके पास 6.15 करोड़ रुपए की संपतियाँ थी. हालांकि दोनों मंत्रियों की देनदारियां (लोन) भी करोड़ों में है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion