एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.40 करोड़ रुपये जब्त, हिरासत में लिए गए 7 लड़के
Udaipur News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने हवाला मामले में सख्ती बढ़ा दी है. उदयपुर डीएसपी चांदमल सिंगारिया ने बताया, दो अलग अलग कार्रवाई में करीब 1.44 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं.
Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और चुनाव में अक्सर जोड़-तोड़ की राजनीति देखी जाती है. साथ ही सालों से सुनने में आता रहा है कि, चुनाव के दौरान हवाला का मामला बढ़ जाता हैं और पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई होती है. ऐसे में इस बीच उदयपुर जिला स्पेशल टीम और शहर की घंटाघर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां घंटाघर थाना क्षेत्र में एक करोड़ 40 लख रुपये जब्त किए हैं. साथ ही इससे जुड़े सात युवकों को डिटेन किया है. यह कार्रवाई गुरुवार शाम से लेकर देर रात तक चलती रही. पुलिस के अनुसार प्राथमिक रूप से यह राशि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए रखी गई थी. अब आगे की जांच और जानकारी जुटाई जा रही है.
डीएसपी चांदमल सिंगारिया ने मीडिया को जानकारी दी कि, दो अलग अलग कार्रवाई में करीब 1.44 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. पहली कार्रवाई में सूचना मिली थी कि, शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र के मोती चौहट्टा में हवाला का काम करने वाले दो व्यापारियों के पास करोड़ों की नकदी पड़ी हुई है. इस पर घंटाघर थानाधिकारी नरपत सिंह, हाथीपोल थानाधिकारी लीलाराम, धानमंडी सीआई सुबोध जांगिड़ व स्पेशल टीम प्रभारी देवेन्द्र देवल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घंटाघर थाना क्षेत्र में मोती चौहट्टा करजाली हाउस स्थित दो दफ्तरों में कार्रवाई की गई. यहां से 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए गए.
1 करोड़ 44 लाख 30 हजार रुपए बरामद
वहीं दूसरी कार्रवाई में सूचना के आधार पर शहर के ही मोती चौहट्टा कोहिनूर कॉम्लेक्स स्थित ऑफिस पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में से 22 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए. दोनों जगहों से पुलिस ने 1 करोड़ 44 लाख 30 हजार रुपए नकद बरामद किए. नोट बरामद होने के संबंध में यहां मौजूद लोगों से पूछताछ की तो वे सही जवाब नहीं दे पाए और घबरा गए. इस पर पुलिस ने गुजरात और उदयपुर के रहने वाले 7 लोगों को हिरासत में लिया गया. अभी पूछताछ और जांच की जा रही है.
इससे पहले भी हुई कार्रवाई
दरअसल, पुलिस आगामी चुनाव को लेकर लगातार दबिश दे रही है और नाकाबंदी भी कर रही है. खासकर सख्ती राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमाओं पर की जा रही है. इससे पहले 28 सितंबर को डूंगरपुर में से लगे गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान ढाई करोड़ रुपए के जेवर और नगदी बरामद किए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion